Today Breaking News

गाजीपुर: छापेमारी, 130 लीटर कच्ची शराब बरामद, दो गिरफ्तार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर ईंट-भट्ठों पर बनाए जा रहे अवैध पर आबकारी व पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई चल रही है। दो जगहों पर छापेमारी कर पुलिस ने 130 लीटर कच्ची शराब बरामद करने के साथ ही 17 क्विंटल लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। वहीं दो लोगों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ करने के पश्चात उनका चालान कर दिया गया।

करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के गंधपा में बुधवार को आबकारी विभाग व पुलिस की संयुक्त दबिश दी गई। मौके से दस लीटर अवैध कच्ची शराब, पांच क्विटल लहन व शराब बनाने के उपकरण बरामद किया गया। लहन को मौके पर नष्ट करते हुए दो फरार अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किए गए। दबिश टीम में शामिल आबकारी निरीक्षक सर्किल तृतीय आलोक कुमार सिंह, आबकारी सिपाही अमित राजभर, थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर दिव्य प्रकाश सिंह अपने अधीनस्थ स्टाफ के साथ, एसडीएम मुहम्मदाबाद राजेश गुप्ता व सीओ मुहम्मदाबाद विनय गौतम शामिल रहे।

नंदगंज : थाना क्षेत्र के ढेलवां चौखड़िया गांव में बुधवार की शाम 6:35 मुखबिर की सूचना थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने रामू के मकान को घेर लिया। शराब बना रहे रामनाथ उर्फ मुंसफ बिद और सतिराम बिन्द को धर दबोचा और सरगना सहित तीन लोग भाग निकले। इस छापेमारी में रामू के मकान से 120 लीटर कच्ची शराब व 12 क्विटल लहन दो गैस सिलेंडर, एक गैस चूल्हा 20 राशि टीना, 16 प्लास्टिक का डिब्बा, चार कंटेनर एक बोरी प्लास्टिक पन्नी एवं बिक्रीधन 1700 रुपये बरामद किया गया। थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने बताया कि शराब की भट्टी को तहस-नहस कर दिया गया। रामू के मकान पर कच्ची शराब निर्माण बहुत पहले से किया जाता रहा था।
'