Today Breaking News

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने दिखाई सख्ती

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर अनेक लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं। एनएच-24 पर शुक्रवार को पुलिस ने सख्त रुख अपनाया। खिद्दिरपुर से लेकर बैरनपुर तक सड़क पर खड़े लोगों को दौड़ा लिया। दोबारा लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की हिदायत दी गई। शारीरिक दूरी का पालन न करने पर खांवपुरा में पुलिस कर्मियों ने दुकानदारों की सब्जियां बिखेर दी। मौजूद लोग पुलिस को देखते ही भाग गए। जिले में अन्य जगहों पर भी पुलिस कर्मी काफी सख्त दिखे। इधर, सब्जी विक्रेता भोला, रमेश, रमाशंकर का आरोप है कि वे प्रतिदिन के सुबह छह से 10 तक सब्जी की दुकान लगाते हैं। सब्जियां बिखेरने से काफी नुकसान हुआ है।

शारीरिक दूरी का नहीं हो रहा पालन
सादात : नगर क्षेत्र में  बहुत से किराना दुकानदार शारीरिक दूरी  का पालन नहीं कर रहे हैं। मेडिकल स्टोर के दुकानदार पूरी तरह से इस नियम का पालन कर रहे हैं। सुबह तीन घंटे किराना की दुकानें खुलने से लोग खरीदारी के लिए भीड़ लगा दे रहे हैं। मेडिकल संचालक शिवाकांत गुप्ता, सुबोध गुप्ता, जितेंद्र राम, अजय जायसवाल, मो. आजाद ने बताया कि शारिरिक दूरी बनाकर ही लोगों को दवाई दी जा रही है।

लॉकडाउन की उड़ा रहे धज्जियां
गहमर: कैश निकासी को लेकर बैंकों में भीड़ लग रही है। इसको देखते हुए बैंकों द्वारा टोकन सिस्टम बनाते हुए बारी-बारी से खाताधारकों को बैंक के अंदर बुलाया जा रहा है। बैंकों के बाहर भारी भीड़ लगी रही और शारीरिक दूरी की धज्जियां उड़ रही है। शुक्रवार को सभी बैंकों के बाहर बेतहाशा भीड़ लगी थी। जिसे नियंत्रण कर शारीरिक दूरी का पालन कराने में पुलिस जूझते नजर आए। इधर, यूबीआइ के शाखा प्रबंधक राजीव कुमार ने बताया कि खाता धारकों के लिए टोकन सिस्टम के तहत भुगतान की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। जिनका टोकन नंबर आएगा सिर्फ वही बैंक के अंदर जाएंगे।

बहरियाबाद कस्बा में सख्त रही पुलिस
बहरियाबाद : स्थानीय कस्बा सहित पूरे क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस काफी सक्रिय रही। पूरे दिन पुलिस की पेट्रोलिग होती रही। कोटेदारों व अन्य राशन, सब्जी की दुकानों पर लगी भीड़ से पुलिस शारीरिक दूरी का पालन कराने के लिए मुस्तैद और उल्लंघन करने वालों के साथ सख्त रही।

सादात : स्थानीय बाजार में पुलिस प्रशासन के आदेश पर  मात्र मेडिकल स्टोर को छोड़कर किराना की दुकानें अब अग्रिम आदेश तक पूर्णतया बंद रहेंगी। जिन किराना दुकानदार के पास डिलीवरी वैन  है वही दुकानदार सुबह तीन घंटे तक  वैन में घूमकर बिक्री कर सकता हैं। जिनके पास डिलीवरी वैन नहीं हैं वह अपनी दुकान बंद रखेगा। इसी प्रकार सब्जियों के ठेलों  पर घूमकर बिक्री हो सकती हैं। थानाध्यक्ष रविन्द्र भूषण मौर्य  के अनुसार इसके अलावा कोई अन्य सामानों के दुकानदार कदापि अपनी दुकानें नहीं खोल सकते हैं। पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
'