गाजीपुर: पुलिस पर दबंग युवकों का लाठी-डंडे से हमला, कांस्टेबल का सिर फटा, चौकीदार भी घायल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर गाजीपुर के कासिमाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत डाही में मंगलवार की दोपहर मनबढ़ युवकों ने लाठी-डंडे से कांस्टेबल व चौकीदार पर हमला कर दिया। कांस्टेबल नीरज पटेल का सिर फट गया। वहीं चौकीदार घायल हो गए। पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है। अन्य युवकों की तलाश की जा रही है।
ग्राम पंचायत डाही के मौजा कमालपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में करीब 20-25 लोगों की भीड़ थी। नायब दरोगा सुनील कुमार ने मौके पहुंचकर लोगों को भीड़ लगाने से मना किया। इस पर दबंग युवक उनसे उलझ गए। इसकी सूचना उन्होंने आसपास ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को दी। पुलिस टीम के पहुंचते ही दबंग युवक उग्र हो गए और पुलिस टीम पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। हमले में कांस्टेबल नीरज पटेल (25) गंभीर रूप से घायल हो गए। बीच-बचाव में गांव के चौकीदार प्रदीप पासवान (23) भी घायल हो गए। कांस्टेबल नीरज पटेल का सिर फट गया।
सूचना मिलने पर कोतवाल बलवान सिंह पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने छह हमलावरों को गिरफ्तार किया है। सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी महमूद अली भी घटनास्थल पर पहुंच गए। कोतवाल बलवान सिंह ने बताया कि छह हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके ऊपर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शेष हमलावरों की तलाश की जा रही है।