Today Breaking News

गाजीपुर: अनूठी पहल से देश सेवा में जुटे लोग

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जमानियां वैश्विक महामारी का रूप ले चुका कोरोना वायरस से निपटने के लिए कोरोना योद्धाओं की कमी नहीं है। ऐसे में हिदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा. अखिलेश शर्मा शास्त्री की एक अनूठी पहल सैकड़ों लोगों को स्वस्थ बना रही है। इनकी प्रेरणा से राष्ट्रीय सेवा योजना की पूर्व स्वयं सेविका एवं बीए तृतीय की छात्रा सना परवीन और हिदू इंटर कालेज के 11वीं का छात्र संदीप कुमार चौरसिया प्रतिदिन मॉस्क बना कर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई को सौंप रहे हैं। इकाई के सदस्यों द्वारा मॉस्क का निशुल्क वितरण कर क्षेत्र में देश सेवा में अपनी अग्रणी भूमिका अदा कर रहे हैं। 

डा. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने बताया कि इस महामारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बार-बार चेहरे पर मॉस्क लगाने की अपील देशवासियों से कर रहे हैं। प्रधानमंत्री की इस प्रेरणा से राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई भी लोगों को स्वास्थ्य रखने की मुहिम में सक्रिय है। सना परवीन व संदीप कुमार चौरसिया को मॉस्क बनाने के लिए कपड़ा सहित अन्य सामान देता हूं। अपने श्रम से छात्र एवं छात्रा मास्क तैयार कर सौंपते हैं। लगातार चार दिनों में छात्र एवं छात्रा ने 415 मॉस्क बनाकर सेवा योजना इकाई को सौंपा है। कार्यक्रम अधिकारी डा. अरुण कुमार व डा. रवींद्र कुमार मिश्र द्वारा चयनित क्षेत्र में जरूरतमंदों को प्रतिदिन निशुल्क वितरित कर रहे हैं। आगे भी यह कार्यक्रम जारी रहेगा।
'