गाजीपुर: लॉकडाउन में राजनीतिक, सामाजिक एवं समाजसेवी जरूरतमंदों की मदद को आगे आ रहे
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कोरोना प्रकोप को लेकर लगे लॉकडाउन में राजनीतिक, सामाजिक एवं समाजसेवी संस्थाओं द्वारा मदद करने का सिलसिला बना हुआ है। सोमवार को जिले के कई क्षेत्रों में विभिन्न तबके के लोगों को लंच पैकेट का वितरण करते हुए ब्लाक संसाधन केंद्रों पर खाना बना रही रसोईयों को गमछा देकर सम्मानित किया गया। समाजसेवियों की मदद से न सिर्फ लोगों के पेट की आग बुझ रही है बल्कि उनकी जरूरतें भी पूरी हो रही हैं।
पूर्व सभासद ने बांटे 400 लंच पैकेट
पूर्व सभासद संजय सिंह ने नगर के लगभग सभी चौराहे, पीजी कॉलेज, विकास भवन, प्रकाश नगर, लंका, सिचाई विभाग, कचहरी, महुआबाग, विशेश्वरगंज, मिश्र बाजार, कोतवाली, गोइजीतर, टाउन हाल, स्टीमर घाट, रौजा तिरहा आदि स्थानों पर स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी, पुलिसकर्मी, वृद्धाश्रम में व गरीब असहायों में 400 लंच पैकेट पनीर चिल्ला, नारियल व मूंगफली की चटनी सहित बोतल पानी का वितरण किया। इस राहत कार्य में शिशु सिंह, राजन आर्य, मनीष मोदनवाल, संतोष चौधरी, लोक चौधरी, राम प्रकाश चौहान, चुन्नू चौधरी, भोलू चौहान आदि थे।
बना हुआ है भोजन एवं राशन वितरण का सिलसिला
सादात : सादात उत्तरी के भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप सिंह सोनू ने अपने सहयोगियों संग लॉकडाउन से अब तक क्षेत्र के गदाईपुर, भंवरूपुर, भरतपुर, दशरथ, भाला खुर्द, रायपुर, बघांव, बघाईं, बहरियाबाद, हाजीपुर, मीरपुर, प्यारेपुर, वीरभानपुर, मलकनगांव इब्राहिमपुर, दढवल, मजुई तथा सादात नगर के कई अन्य वार्ड तथा गांवों के गरीब, असहाय, निर्बल जनो के बीच भोजन तथा राशन का वितरण किया। संदीप सिंह सोनू ने बताया कि पार्टी अब तक लगभग सात हजार से ऊपर मोदी टिफिन के रूप में भोजन तथा ढाई हजार से ज्यादा राशन एवं जरुरी सामानों की मोदी किट का वितरण का वितरण किया जा चुका है। इसके अलावा इनके प्रेरणा से अब तक पांच लाख, 80 हजार से ऊपर की धनराशि प्रधानमंत्री केयर फंड में भी जमा करवाया जा चुका है। इसके अलावा 2500 से ज्यादा आरोग्य सेतु एप तथा 2000 से ऊपर मास्क और सैनिटाइजर भी वितरित किए गए हैं। इस कार्य में राजू सिंह, अरविद सिंह, मनीष यादव, घनश्याम सोनी, अरुण सिंह, जितेंद्र सोनकर, सुशील गुप्ता, योगेंद्र चौहान एवं कुंदन सिंह आदि लगातार लगकर जनता का सहयोग कर रहे हैं।
दो सौ लोगों का भोजन बना रहीं रसोइया
कासिमाबाद : कोरोना महामारी के कारण लाकडाउन से प्रभावित लोगों को ब्लाक संसाधन केंद्र पर खाना बना रही रसोइयों को समाजसेवी धर्मेंद्र यादव ने सभी रसोईयों को गमछा देकर सम्मानित किया। कहा कि इस महामारी के दौरान रसोइया अपनी व परिवार की परवाह किए बगैर प्रतिदिन 200 लोगों का भोजन बना रही है। यह निर्णय उन्होंने प्रधानमंत्री के विचारों से प्रेरणा लेकर किया।
जरूरतमंदों में खाद्यान्न किया वितरित
बहरियाबाद : क्षत्रिय महासभा युवा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने स्थानीय बाजार में दर्जनों जरूरतमंद परिवारों को खाद्यान्न सामग्री का पैकेट वितरित किया गया। साथ में महासभा के ब्लाक अध्यक्ष पंकज सिंह, घनश्याम सिंह, अभिषेक सिंह, सुमित सिंह आदि मौजूद थे।
लॉकडाउन का पालन करने का आह्वान
दिलदारनगर : माई जी कुटिया जनसेवा समिति की ओर से नगर क्षेत्र में गरीबों को आटा, चावल, आलू, दाल, तेल सहित अन्य सामान्य वितरण किया गया। साथ ही लोगों से लॉकडाउन का पालन करने का आह्वान किया गया। वितरण में सदानंद शेलके, विनोद वर्मा, प्रवीण जायसवाल, दिलीप, मंजय वर्मा आदि थे।