गाजीपुर: जयंती पर श्रद्धापूर्वक पूजे गए पवनपुत्र हनुमान
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में चैत्र मास की पूíणमा तिथि को बुधवार को हनुमान जयंती मनाई गई। हनुमान जी को बल, बुद्धि और विद्या का देवता मानकर उनकी उपासना की गई। लॉकडाउन के चलते मंदिरों का द्वार बंद होने से श्रद्धालुओं ने घरों में ही पूजन-अर्चन किया। मंदिरों के बंद होने से वहां पर केवल पुजारियों ने हनुमान जी का पूजन-अर्चन आरती भोग किया।
मुहम्मदाबाद : श्रद्धालुओं ने घरों में ही हनुमान जी का पूजन-अर्चन किया। केवल पुजारियों ने ही मंदिरों में हनुमान जी का पूजन व आरती भोग किया। लोगों ने इस दौरान सुंदरकांड, हनुमान चालीसा, हनुमान अष्टक का पाठ भी किया। पाठ समाप्त होने के पश्चात लोगों ने हनुमान जी आरती कर उन्हें भोग प्रसाद अíपत किया। सिधौना : क्षेत्र के घरों में श्रद्धालुओं ने हनुमान जी का पूजन-अर्चन कर परिवार के मंगल की कामना की। हनुमान जी का सच्चे मन से पूजन करने वालों को निर्भय का वरदान प्राप्त होता है। हनुमानजी को पूजने के लिए चमेली या तिल के तेल से दीप जलाकर उसमें लाल रंग की बाती का प्रयोग करना चाहिए।