Today Breaking News

गाजीपुर: ओएमजी बुक आफ रिकार्डस में पार्थ का नाम दर्ज

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर, सादात क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी पार्थ का नाम अमेरिकी संस्थान ओएमजी बुक आफ रिकार्डस में दर्ज हुआ है। पार्थ ने चार वर्ष पूर्व 2016 में गाजीपुर से  नई दिल्ली राजघाट  तक अपने 12 साथियों के साथ  पदयात्रा की थी। उन्होंने 1023 किमी की  यह दूरी 167 घंटे 44 मिनट में तय की थी। यह पदयात्रा घंटे के  हिसाब से विश्व रिकार्ड बना चुकी है। इसे लेकर अमेरिकी संस्थान ओएमजी बुक आफ रिकार्डस में इन्हें स्थान मिला है। इस संस्थान की मुंबई की शाखा के तरफ से गत दिनों इनके पैतृक घर  मिर्जापुर पर ओएमजी बुक आफ रिकार्ड का प्रमाण पत्र भेजा गया। प्रमाण पत्र पाकर पार्थ सहित पूरा परिवार खुश हो गया। पार्थ ने 'जागरण' को जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने इस पद यात्रा के लिए ओएमजी बुक रिकार्डस के लिए आवेदन किया था। लॉकडाउन के बाद मुंबई या अन्य किसी जगह सम्मानित किया जाएगा। लॉकडाउन में मिर्जापुर स्थित अपने घर रह रहे पार्थ  इस समय  अपने यूट्यूब चैनल पर देश के  महापुरुषों, वीर सेनानियों, ख्यातिलब्ध साहित्यकारों के लेखन की किताबों के बारे मे विधिवत प्रतिदिन जानकारी देते हैं जिसे सैकड़ों लोग लाइक करते हैं।

राष्ट्रीय स्तर मिल चुके हैं कई पुरस्कार
पार्थ को  कृषि, पर्यावरण सहित अन्य सामाजिक विभिन्न क्षेत्रों में लेखन आदि कार्य हेतु  राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार मिल चुके हैं। लॉकडाउन में उन्हें अब तक महात्मा गांधी दर्शन पुरस्कार, ग्लोबल क्लाइमेट हीरो एवार्ड व एक्सीलेंस लीडरशिप एवार्ड के प्रमाण पत्र मिल चुके हैं।
'