Today Breaking News

गाजीपुर: पार्सल स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर रेल मंत्री द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुसार अपने क्षेत्र में एक पार्सल स्पेशल गाड़ी का संचालन बुधवार से शुरू हो गया। इससे लोगों को आवश्यकता के अनुसार कम मात्रा में भी सामान पहुंचाने या मांगने में सुविधा मिलेगी। पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा मंडुवाडीह से काठगोदाम के बीच एक पार्सल स्पेशल गाड़ी 8 से 15 अप्रैल तक प्रतिदिन चलाई जाएगी जिसमें एक पार्सल यान तथा एक गार्ड यान होगा ।


वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि पार्सल ट्रेन नंबर-  एनईआर 01  मंडुवाडीह- काठगोदाम पार्सल विशेष गाड़ी 8,10,12 एवं 14 अप्रैल को मंडुवाडीह से सुबह 6 बजे प्रस्थान कर गाजीपुर सिटी से 07.00 बजे पहुंचेगी और सात बजकर पांच मिनट बजे से छूटकर काठगोदाम रात दस बजे पहुंचेगी । वहीं  एनईआर 02  काठगोदाम-  मंडुवाडीह पार्सल विशेष गाड़ी 9,11,13 एवं 15 अप्रैल, 2020 को काठगोदाम से सुबह 06 बजे चलकर गाजीपुर सिटी रात आठ बजकर 55 मिनट पर पहुंचेगी और रात नौ बजे छूटकर मंडुवाडीह पहुंचेगी। बताया कि यह सुविधा पूर्वोत्तर रेलवे के सभी प्रमुख शहरों जैसे कि वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, गोरखपुर, गोण्डा, लखनऊ, बरेली आदि में उपलब्ध होगी।

'