Today Breaking News

गाजीपुर: विदेश व अन्य प्रांतों से आए लोगों की हो रही ऑनलाइन निगरानी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस के संक्रमण फैलाव पर अंकुश लगाने को लेकर स्वास्थ्य महकमा हाइअलर्ट हो चुका है। विदेश व गैर प्रांतों से लौटे लोगों की अब ऑनलाइन निगरानी शुरू कर दी गई है। इसके लिए फील्ड ट्रैकिग टीम घर-घर पहुंचकर ऐसे लोगों की जहां रिपोर्ट तैयार कर रही है, वहीं डाटा पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है। जिले के प्रत्येक ब्लाक की जिम्मेदारी एक-एक टीम को सौंपी गई है, जो पूरी मुस्तैदी से कार्य में जुटी हुई है। 

जनपद मे कोरोना पाजीटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों ने जहां एहतियात व सतर्कता के साथ क्वारंटाइन किए गए लोगों की निगरानी शुरू कर दी। वहीं जिला प्रशासन की टीम द्वारा मिली सूची के मुताबिक विदेशों व अन्य प्रांतों से घर लौटे लोगों की थर्मल स्क्रीनिग से लेकर जांच शुरू कर दी गई। ऐसे में कई लोग ऐसे भी सामने आए जो जमातियों के संपर्क में आए थे। शासन के निर्देश पर तीन-तीन स्वास्थ्य कर्मियों को शामिल कर 17 फील्ड ट्रैकिग टीम गठित की गई। टीम के सदस्य प्रत्येक ब्लाक के एक-एक गांव पहुंच रहे हैं। यह भी पता लगाया जा रहा है कि उन्हें सर्दी, खांसी व बुखार की शिकायत तो नहीं है। ऐसे लोगों को ट्रेस करने का काम किया जा रहा है, जो विदेश व अन्य प्रांतों से आए हैं, लेकिन इसकी जानकारी जिला प्रशासन को नहीं दी गई है। 

ऑनलाइन किया गया प्रशिक्षित 
रिपोर्ट तैयार करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया। साथ उन्हें इसकी भी जानकारी दी गई कि जो लोग विदेश व गैर प्रांतों से आए हैं और उनमें सर्दी, खांसी व बुखार के लक्षण हैं, उनकी जांच मेडिकल को सूचित कर कराई जाए। साथ ऐसे लोगों के संपर्क में आने वालों की भी सूची तैयार की जाए। साथ ही उन्हें होम क्वारंटाइन किया जाए। 

फील्ड ट्रैकिग टीम द्वारा घर-घर पहुंचकर डाटा तैयार किया जा रहा है, जिससे समय रहते कोरोना संक्रमण फैलाव को रोका जा सके।-डा. उमेश कुमार, एसीएमओ।

'