गाजीपुर: फिर तेंदुआ दिखने की सूचना से प्रशासन में हड़कम्प, खोजबीन में जुटी पुलिस और वन विभाग की टीम
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बीती रात एक बार फिर तेंदुआ देखे जाने की सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन फानन देर रात पहुंची पुलिस अनाउंस करके ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील करती रही। मामला नोनहरा थाना क्षेत्र के सुसुंडी गांव का है। मालूम हो कि कुछ दिन पूर्व इसी गांव में एक तेंदुआ को ग्रामीणों ने मौत के घाट उतार दिया था। बताया जा रहा है कि बीती रात सुसुंडी गांव के एक ग्रामीण द्वारा तेंदुआ देखे जाने का शोर किया गया। सूचना मिलते ही नोनहरा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और लोगों को लाठी डंडा टार्च लेकर सतर्क रहने की अपील करने लगी। वही आज सुबह वन विभाग की टीम भी कथित तेंदुए की तलाश में सुसुंडी गांव पहुंच चुकी है। वन विभाग के एसडीओ जयप्रकाश तिवारी ने बताया कि तेंदुआ मिलने की सूचना पर विभागीय कर्मी मौके पर पहुंच चुके हैं।मिले पद चिन्हों के आधार पर तलाश की जा रही है। सूचना है कि महराजगंज से भी वन विभाग की टीम ग़ाज़ीपुर के लिए रवाना हो चुकी है। ज्ञात हो कि अभी दो दिन पूर्व ही शक्करपुर गांव से एक तेंदुआ जिंदा पकड़ा गया था जिसे कल ही महराजगंज के जंगल मे छोड़ा गया।