Today Breaking News

गाजीपुर: लॉकडाउन में बढ़ी सख्ती, बोले DM मस्जिदों से नही होगा दो वक्त का आजान, घर में रहकर पढ़े नमाज

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में जिला प्रशासन और सख्‍त हो गया है। अब लॉकडाउन में मस्जिद से रमजान की दो वक्‍त की अजान होने वाली थी उसे जिला प्रशासन ने सख्‍ती से रोक लगा दिया है अब सभी लोग पहले की भांति घर पर ही नमाज पढ़ेंगे। जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने बताया कि लाकडाउन के चलते मस्जिदों से आजान नही होगा। सभी लोग अपने घरों में रहकर नमाज पढ़ेंगे। उन्‍होने बताया कि सभी लोग घर में ही रहकर नमाज, पूजा-पाठ आदि का कार्य करेंगे। किसी को किसी तरह की छूट नही है। ज्ञातव्‍य है कि आज सुबह डीएम से शहर के मौलाना मिले उसमे जिला प्रशासन ने दो वक्‍त की मस्जिदों से आजान करने की सहमति जतायी थी। लेकिन शाम होते-होते शहर के हर मस्जिदों में पुलिस ने आजान करने के कार्यक्रम को रद्द बताते हुए कहा है कि अब घर पर ही सभी लोग नमाज पढ़ेंगे। मस्जिदों में आजान नही होगा।

'