गाजीपुर: विधायक डा. विरेंद्र यादव के पहल पर जिला प्रशासन ने मस्जिद से दो वक्त की आजान करने की दी अनुमति
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर विधायक डा. विरेंद्र यादव के पहल पर जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने रमजान महीने में मस्जिद से दो टाइम आजान करने की अनुमति दी है। जिलाधिकारी ने केवल मस्जिद में केवल एक मौलाना को ही जाने की इजाजत दी है। मौलाना मस्जिद से आजान करेगा और उसके अनुसार शहरी और अफ्तार किया जायेगा। ज्ञातव्य है कि तीन-चार दिन पहले लॉकडाउन में रमजान को लेकर मौलाना और जिला प्रशासन की एक बैठक हुई। बैठक में मौलानाओं ने रमजान में मस्जिद से आजान का मामला उठाया। जिसपर जिलाधिकारी ने मामले की जांच कर अनुमति देने की बात की। 23 अप्रैल को जब कोई जिला प्रशासन का इस संदर्भ में आदेश नही आया तो वरिष्ठ मुसलमान भाइयों के आग्रह पर विधायक डा. विरेंद्र यादव ने जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य से वार्ता किया। वार्ता के बाद डीएम ने केवल दो वक्त के आजान के लिए अनुमति दी है। इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक के पीआरओ ने बताया कि जिला प्रशासन का आदेश आया है कि मस्जिद से दोनों वक्त एक मौलाना मस्जिद में जाकर आजान देंगे।