गाजीपुर: पुलिस महानिरीक्षक ने बिहार बॉर्डर के चेक पोस्टों का किया निरीक्षण, सख्ती का दिया निर्देश
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कोरोना वायरस के महामारी को फैलाने से रोकने के लिए केंद्र व राज्य सरकार ने लॉक डाउन की अवधि में विस्तार कर दिया है। जिसके कारण पुलिस विभाग की जम्मेदारी काफी बढ़ गयी है। इस बात को ध्यान में रखते हुए बारा पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी रेंज विजय सिंह मीणा ने बिहार प्रान्त की सीमा से सटे जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में लगे चेक पोस्टों का बुधवार को निरीक्षण किया और बार्डर पर तैनात पुलिसकर्मियों को लॉक डाउन का शत प्रतिशत पालन कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी जमानिया सुरेश चंद्र शर्मा , प्रभारी निरीक्षक गहमर विमल कुमार मिश्र आदि मौजूद रहे।