Today Breaking News

गाजीपुर: विधायक डा. संगीता बलवंत ने CM COVID-19 केयर फंड में अपने निधि से दिया एक करोड़ रुपया

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर भाजपा सदर विधायक संगीता बलवंत ने सीएम कोविड-19 केयर फंड में अपने निधि से एक करोड़ रुपया दिया है. विधायक संगीता बलवंत ने इस संदर्भ में गाजीपुर न्यूज़ को बताया कि सीएम योगी के नेतृत्‍व में प्रदेश में कोरोना वायरस के खिलाफ जो राहत कार्य चल रहा है वह प्रशंसनीय है। इसके लिए मुख्‍यमंत्री योगी जी बधाई के पात्र हैं। सीएम लगातार दो हफ्तों से रातदिन जागकर राहत कार्यो की निगरानी कर रहे हैं। कोरोना से ज्‍यादा प्रभावित जनपदों का दौरा कर राहत कार्य का निरीक्षण कर रहे हैं।
कोरोना से लड़ने के लिए प्रदेश के सभी जनपदवासियों को सरकार का सहयोग करना होगा। इसलिए हमने अपने निधि से कोविड-19 केयर फंड में एक करोड़ रुपया दिया है। उन्‍होने क्षेत्रवासियों से अपील किया है कि सोशल डिस्‍टेंसी का पालन करें अपने घरों में रहे और सुरक्षित रहें। किसी भी प्रकार की खाद्य सामग्री, दवाइयां आदि की कमी नही है। सभी लोगों को घर पर उपलब्‍ध कराया जा रहा है।

'