गाजीपुर: मत जाइये भैया वहाँ भूत रहते हैं; फिर भी नही रुके सिद्धार्थ के कदम
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर भारत में जिस तरह से तामम लोग इस संकट की घड़ी में एक दूसरे का हाँथ थामे खड़े है और इस भयानक परिस्थिति का सामना कर रहे है उसी में एक नाम सिद्धार्थ राय का है जो 24 तारीख़ से लगातार लोगों को अपनी टीम के सदस्यो के साथ मिल कर पेट भरने का कार्य कर रहे हैं । सिद्धार्थ ने जब इस कार्य को शुरू किया तब भोजन करने वालों की संख्या कम थी लेकिन बाद में यह संख्या बढ़ती चली गयी जिसके बाद सिद्धार्थ ने लोगों से अनाज उपलब्ध करवाने का आग्रह किया और लोगों को अपना नम्बर उपलब्ध करवाते हुए कहा की आप सिर्फ़ एक फ़ोन करिए हमारी गाड़ी आपके द्वार अनाज लेने पहुँच जायेगी , उसके बाद से तो अनाज दाँन करने वालों की बड़ी सेना तैयार हो गयी और अनाज का गोदाम सा बन गया जिसके बाद रोज़ दो हज़ार से अधिक लोगों का पेट भरा जाने लगा ।
सिद्धार्थ ने भूखे लोगों को प्रभु का नाम दिया है और उनको देने वाले खाने को प्रशाद का क्यूँ की इस समय सिद्धार्थ का कहना है की भगवान ऐसे लोगों के अंदर वास कर रहे हैं और हमें ऐसे लोगों की सेवा करने की ज़रूरत है । सिद्धार्थ खोज खोज कर ऐसी जगह पहुँचने का काम कर रहे हैं जहाँ दूसरे नहीं पहुँचे हो , ऐसे ही सिद्धार्थ आदर्श गाँव की तरफ़ नदी के किनारे दिख रही झोपड़ी में पहुँच रहे थे , तभी दूर नदी किनारे एक झोपड़ी दिखी सिद्धार्थ ने कहाँ यहाँ कौन रहता होगा चल कर देखना चाहिये , तभी किसी ने कहा की अरे नहीं वहाँ मत जाइये वहाँ लोग भूत खेलते हैं । सिद्धार्थ ने मुस्कुराते हुए कहा की मुझसे बड़ा भूत कोई दूसरा नहीं हो सकता और सिद्धार्थ और उनके साथी चल दिये ।
वहाँ पहुँचने पर बुजुर्ग लोग मिले सभी ने सभी को ढेर सारा आशीर्वाद देकर विदा किया । लोगों की मदद करने वालों को सिद्धार्थ ने सेवार्थ नाम दिया है हर रोज़ सुबह सिद्धार्थ और उनकी टीम के सदस्य चाय बना कर सहजानंद कॉलेज पहुँच जाते हैं वहाँ रखे गये लोगों को चाय पिलाने के लिए उसके बाद फिर दो बजे घर पर बना हुआ गरम गरम भोजन करवाने यही पर उनकी सेवा समाप्त नहीं होती उसके बाद देर रात तक गाँवों में घूम घूम कर अपनी गाड़ी पर लगे माइक से पूछ पूछ कर की कोई ख़ाली पेट तो नहीं सब को खाना उपलब्ध करवाया जाता है और इसी बीच अगर किसी ने फ़ोन कर के जानकारी दे दी की कही कोई लोग भूखे हैं तो तत्काल गाड़ी उधर की तरफ़ घूम जाती है । सिद्धार्थ पिछले कुछ दिनो में लगभग बाइस हज़ार फ़ूड पैकेट का वितरण कर चुके हैं जिसमें उनका सहयोग बढ़ चढ़ कर ग़ाज़ीपुर के लोग कर रहे हैं । सिद्धार्थ का सहयोग करने वालों में उनकी टीम के अभिषेक सेवार्थ , अनमोल , हिमांशु , शिवम् सिंह का भी विशेष योगदान है ।