Today Breaking News

गाजीपुर: डीएम-एसपी ने जिला जेल में किया निरीक्षण, परखी सुरक्षा व्यवस्था

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य और पुलिस अधीक्षक डॉ. ओमप्रकाश सिंह ने गुरुवार को जिला जेल में अचानक पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था परखी। इस दौरान उन्होंने प्रत्येक बैरक को चेक करने के साथ ही कोरोना से बचाव के सम्बंध में जेल प्रशासन से आवश्यक जानकारी ली। उन्होंने निर्देशित किया कि जेल में भी कोरोना से बचाव के सम्बंध में लोगों को जागरूक करने के साथ ही शारीरिक दूरी का भी पालन किया जाए। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही।

सुबह दोनों आला अधिकारी मौके पर पहुंचे तो हड़कम्प की स्थिति हो गई। हालांकि जानकारी दी गई कि कोरोना वायरस से सुरक्षा की जांच पड़ताल की जानी है तो सभी ने राहत की सांस ली। इस बाबत प्रशासनिक अधिकारियों को परिसर में व्यवस्था ठीक मिली तो सभी ने राहत की सांस ली। हालांकि सभी बंदियों की नियमित जांच और सेहत पर निगरानी बनाये रखने की भी बात प्रशासन की ओर से कही गई है ताकि किसी भी सूरत में लोगों को समय से स्वास्थ्य लाभ मिल सके।
'