गाजीपुर: कार्ड धारको का अंगूठा लगवाकर राशन न देने के कारण दो कोटेदारो के खिलाफ एफआईआर दर्ज
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बहरियाबाद और सादात थाना क्षेत्र के दो कोटेदारों द्वारा कार्ड धारकों से अगूंठा लगवाकर भी राशन न वितरित किए जाने के कारण उनके विरुद्ध संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया है। जखनियां के आपूर्ति निरीक्षक अमित यादव ने शुक्रवार की शाम थाने में तहरीर देकर केस दर्ज कराया है। सादात थाना क्षेत्र के हुरमुजपुर के कार्ड धारकों ने कोटेदार अभय सिंह पर आरोप लगाया था कि उनका अंगूठा लगवाकर भी उन्हें राशन नहीं दिया जा रहा है। नायब तहसीलदार की जांच में मामला सच पाये जाने पर कार्रवाई की गई। शेष बचे राशन को जब्त करते हुए दूसरे दुकान से वितरण कराये जाने की व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार बहरियाबाद थाना अंतर्गत रानीपुर के कोटेदार दशरथ कुशवाहा के खिलाफ भी उपरोक्त अनियमितता पाये जाने पर संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
इस कार्रवाई से कार्ड धारकों से अंगूठा लगवाकर फर्जी ढंग से राशन डकारने वाले कोटेदारों में हड़कंप मचा हुआ है। दूसरी तरफ लॉक डाउन के दौरान ग्रामीणों को कम्पोजिट स्कूल मजुई मरदानपुर के शिक्षकों के सहयोग से भोजन कराने के साथ ही राशन वितरित कराया जा रहा है। हेडमास्टर रामअवध यादव, रमेश सोनकर, प्रधान महेंद्र यादव, उर्मिला यादव, प्रावि. शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष डा. राजेश यादव, संतोष सिंह, महेन्द्र यादव आदि ने जरूरत मंदों में भोजन वितरण किया। इसी क्रम में खण्ड शिक्षाधिकारी राजेश कुमार सिंह ने कम्यूनिटी किचन में बने भोजन का पैकेट जरूरतमंद लोगों में बांटवाया। कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशंस के चेयरमैन डॉ. विजय यादव द्वारा क्षेत्र के गाँवों में मास्क, सेनेटाइजर और खाद्यान्न वितरण का कार्य निरन्तर कराया जा रहा है।