गाजीपुर: रमजान को लेकर जिले में शांति समितियों की बैठक शुरू
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर रमजान को लेकर जिले में शांति समितियों की बैठक शुरू हो गई है। लॉकडाउन के दौरान इसे घर में रहकर ही मनाने की अपील की जा रही है। इसके लिए सभी थानों में क्षेत्रिय गणमान्य लोगों के साथ पुलिस प्रशासन की ओर से बैठक कर उनकी समस्याएं सुनी जा रही जा रही हैं और तत्काल निबटाने का आश्वासन दिया जा रहा है।
कासिमाबाद : स्थानीय कोतवाली में रविवार की देर शाम रमजान को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। लोगों को लॉकडाउन का पालन करने, शांति बनाए रखने व किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की गयी। सीओ महमूद अली ने पुलिस अधिकारियों को क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर तरह मुस्तैद रहने को कहा। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें। कही पर भी भीड़ न लगाए, घर पर ही नमाज अदा करें। लॉकडाउन पालन न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी एवं मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा। इस अवसर पर तहसीलदार डा विराग पांडेय, कोतवाल बलवान सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष रविन्द्र यादव, ओमप्रकाश अकेला, जियारत हुसैन, मिनहाज अंसारी आदि उपस्थित थे।
बारा : गहमर थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक में थाना प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा ने कहा कि रमजान माह में सभी को लॉकडाउन का पालन करना है। लोगों को रमजान माह में नमाज व तरावीह भी घर में ही पढ़नी है। क्षेत्राधिकारी जमानिया सुरेश शर्मा ने कहा कि लॉकडाउन का उल्लंघन किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
खानपुर : थाना परिसर में एसडीएम सैदपुर अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से लड़ने का सबसे कारगर तरीका है सामाजिक दूरी बनाए रखना। सभी सामाजिक एवं धार्मिक कार्य अपने घरों में ही अपने परिजनों के साथ सौहार्द पूर्वक संपन्न करिए। क्षेत्राधिकारी सैदपुर महिपाल पाठक ने कहा कि आगामी रमजान में सभी जरूरी सामान आपको अपने दरवाजे तक उपलब्ध हो जाएंगे। प्रतिदिन रोजा इफ्तार के समय परिजनों के साथ मिलकर रोजा खोलें और साफ- सफाई, शारीरिक दूरी का भी पूरी तरह निर्वहन करें। शमसुद्दीन, शमसीर, नसीमुद्दीन अली, फिरोज खान, हा़िफज, मुनीब, गुलाम गौस सहित क्षेत्र के कई ग्रामप्रधान व गण्मान्य लोग मौजूद थे।
जमानियां : रविवार की देर शाम कोतवाली परिसर में सीओ सुरेश शर्मा की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक धर्म गुरुओं के साथ हुई। क्षेत्राधिकारी ने रमजान के दौरान आपस में शारीरिक दूरी बनाए रखने पर भी जोर दिया। घर में रह कर अल्लाह की इबादत करें और तरावीह पढ़ें। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी राजीव कुमार सिंह, मेराज हसन, एनाम खान, उपनिरीक्षक सुनील कुमार तिवारी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक मंशाराम गुप्ता, रेलवे स्टेशन पुलिस चौकी प्रभारी अनिल कुमार पाण्डेय आदि पुलिस कर्मी रहे।