Today Breaking News

गाजीपुर: 13 लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट के लिए स्वैब भेजा गया वाराणसी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मेडिकल टीम ने गुरुवार को 13 और लोगों का स्वैब टेस्ट के लिए वाराणसी भेजा। इसमें विभिन्न ब्लाकों से लाकर जोनल ट्रेनिग सेंटर में क्वारंटाइन लोग शामिल हैं। साथ अन्य संदिग्धों की जांच के लिए लगातार लाकर शहर के विभिन्न जगहों पर क्वारंटाइन किया जा रहा है, जिससे समय रहते कोरोना वायरस के संक्रमण फैलाव को रोका जा सके।

दिल्ली के निजामुद्दीन से बीते 14 मार्च को जनपद आए 11 जमातियों में तीन व इनके संपर्क में आए दो कुल पांच संक्रमित होने के बाद जिला व पुलिस प्रशासन की टीम ने इन्हें सुविधा मुहैया कराने वालों की सूची तैयार करनी शुरू कर दी। वहीं लोगों को शहर के कचहरी रोड स्थित रेलवे जोनल ट्रेनिग लाकर क्वारंटाइन किया गया। यहां से तीन से चार दिन के अंदर 20 लोगों का स्वैब भेजा गया। जहां 17 की रिपोर्ट निगेटिव मिली व तीन की रिपोर्ट पर मेडिकल टीम नजर बनाए हुए है। वहीं बाद में आए 13 लोगों को बुखारए खांसी व सर्दी की शिकायत पर स्वैब टेस्ट के लिए वाराणसी भेजा गया है।

13 और लोगों का स्वैब वाराणसी जांच के लिए भेजा गया है। इस पर हम नजर रखे हुए हैं। -डा. स्वतंत्र सिंह, नोडल कोरोना वार्ड।
'