Today Breaking News

गाजीपुर: हॉट स्पाट एरिया में घर-घर पहुंच रही मेडिकल टीम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जनपद में अब तक कुल पांच लोगों के संक्रमण के बाद जिला प्रशासन की ओर से शहर के दो व दिलदारनगर के चार हॉट स्पाट एरिया की और कड़ाई से निगरानी शुरू कर दी गई। साथ ही मेडिकल टीम इस एरिया में आने वाले प्रत्येक घरों में पहुंचकर लोगों की जांच करने में जुटी है। सुबह-शाम थर्मल स्क्रीनिग करने के साथ उनकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपी जा रही है।

इसके अलावा ऐसे इलाकों में विशेष सतर्कता भी बरती जा रही है। जनपद के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि बीते पांच अप्रैल के बाद पाजिटिव का आंकड़ा स्थिर है।

बीते 14 अप्रैल को दिल्ली के निजामुद्दीन से जनपद आए 11 जमातियों का जत्था शहर के बड़ापुरा मोहल्ला स्थित मरकजी मस्जिद में तीन ठहरने के बाद दिलदारनगर के लिए रवाना हो गए थे। वहां चिउटहां व आरंगी गांव स्थित मस्जिदों में रूकने के बाद शहर के महुआबाग स्थित मस्जिद में मिलने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। सभी की थर्मल स्क्रीनिग के बाद स्वैब टेस्ट कराने पर तीन कोरोना संक्रमित मिलने के बाद उनकी ट्रेवल हिस्ट्री के मुताबिक चिउटहां व आरंगी गांव के लोगों की भी जांच कराई गई। इसमें मौलवी व आटो चालक के पाजिटिव मिलने के बाद सभी एरिया को चिन्हित करने के साथ हॉट स्पाट घोषित करने के साथ सील कर दिया गया। साथ ही संपर्क में आए सभी को रेलवे जोनल ट्रेनिग सेंटर में क्वारंटाइन करने के बाद स्वैब भेजकर जांच शुरू कर दी गई। साथ ही ऐसे इलाकों में पहुंचकर सुबह-शाम थर्मल स्क्रीनिग भी करना शुरू कर दिया गया, जिसमें सभी स्वस्थ पाए गए।

18 का स्वैब जांच के लिए भेजा वाराणसी
कासिमाबाद से लाए गए छह, सादात के एक व अस्पताल में तैनात 11 स्वास्थ्य कर्मियों का स्वैब टेस्ट के लिए वाराणसी भेजा गया। इसके अलावा तीन दिन से भेजे जा रहे स्वैब की टेस्ट रिपोर्ट नहीं आने से मेडिकल टीम नजर बनाए हुए है। अब तक 215 का स्वैब जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग ने वाराणसी भेजा है, जिसमें पांच पाजिटिव, 113 निगेटिव व 97 की रिपोर्ट पर नजर बनाए हुए है। इसके अलावा सीएमओ के नेतृत्व में टीम लगातार रेलवे जोनल ट्रेनिग सेंटर में आइसोलेट लोगों की निगरानी कर रही है।

पेंडिग रिपोर्ट अभी तक वाराणसी से नहीं मिली है। 18 और स्वैब टेस्ट के लिए वाराणसी भेजा गया है। साथ ही हाटस्पाट एरिया में पड़ने वाले प्रत्येक घरों में टीम पहुंचकर उनका थर्मल स्क्रीनिग कर रही है।- डा. स्वतंत्र सिंह, नोडल कोरोना वार्ड
'