गाजीपुर: कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई तो कहीं हल्की आंधी का दौर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर पूर्वानुमानों के अनुसार आखिरकार मौसम का रुख बुधवार की सुबह बदला हुआ नजर आया। कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई तो कहीं हल्की आंधी का भी दौर रहा। पूर्वांचल के अमूमन सभी इलाकों में आसमान बादलों से ढंका रहा और सुबह ठंडी हवाओं के अहसास ने दिन की गर्मी को थाम लिया। मौसम विभाग की ओर से भी पूर्वांचल में बादलों की सक्रियता का अंदेशा जताया गया था। बीते चौबीस घण्टों में अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम पारा 20.04 डिग्री दर्ज किया गया। बीते दिनों की अपेक्षा यह तापमान बढ़ा हुआ है। सीजन में पहली बार न्यूनतम पारा बीस डिग्री से अधिक आया है जिसकी वजह से पूर्वांचल में गर्मी में इजाफा होना तय है।
मौसम विभाग की ओर से जारी सैटेलाइट तस्वीरों में पूर्वांचल में बादलों की सक्रियता बनी हुई है। हालांकि इससे अधिक बारिश की उम्मीद नही है। हवा का रुख पुरवा बना होने से आने वाले दिनों में भी बादलों की सक्रियता बनी रहने की उम्मीद है। दूसरी ओर कृषि विज्ञानियों ने बदलते मौसम के प्रति किसानों को सतर्क रहने की हिदायत दी है। गर्मी बढ़ने के साथ तैयार फसल जल्द समेटने के साथ जायद की फसल की बुआई के लिए तैयार रहने को भी कहा है। जल्द खेत खाली होने से इसका उपयोग कर आर्थिक लाभ कमाया जा सकता है। वहीं सब्जियों के लिहाज से भी मौसम अनुकूल बताया गया है।