Today Breaking News

गाजीपुर के व्यक्ति की गुजरात के अहमदाबाद में कोरोना वायरस से मौत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिले के करीमुद्दीनपुर क्षेत्र के बाराचवर गांव निवासी एक व्यक्ति की गुजरात में कोरोना वायरस की चपेट में आने से सोमवार को मौत हो गई। वह वहां ट्रांसपोर्ट में नौकरी करते थे। खबर गांव आने पर ग्रामीणों में शोक छा गया। करीमुद्दीनपुर क्षेत्र के बाराचवर गांव निवासी रामप्रवेश सिंह उर्फ मुन्ना परिवार के साथ अहमदाबाद में दो दशक से ज्यादा समय से रह रहे थे। वह ट्रांसपोर्ट में नौकरी करते थे। 23 अप्रैल को उनका ब्रेन हेमरेज हो गया। इसके बाद आनन-फानन में उनकी पत्नी मीना सिंह, पुत्र प्रशांत सिंह तथा पुत्री मोनी ने उनको सिटी मेडिकल कालेज अहमदाबाद पहुंचाया। वहां भर्ती कर उनका इलाज शुरू किया गया। वहां उनकी कोरोना की जांच की गई तो रिपोर्ट पाजिटिव आई। सोमवार को उनकी मौत हो गई। इसकी खबर यहां गांव आने पर शोक की लहर दौड़ गई।

'