Today Breaking News

गाजीपुर: हरियाणा से पैदल आ रहे मजदूर 15 दिनों में सादात पहुंचे

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सादात रोजी-रोटी की तलाश में अपने घरों से सैकड़ों किमी दूर  गए परदेशियों का अपने घरों की तरफ आना अभी कम नहीं हुआ है। लॉकडाउन में कंपनी, फैक्ट्री के बंद होने के बाद हताशा व निराशा से भरे हुए लोग पैदल ही रास्ता तय कर अपने घरों की तरफ अभी भी जा रहे हैं। मऊ जिले के मधुबन निवासी पांच लोग पिछले 15 दिनों से हरियाणा के फरीदाबाद से पैदल अपने घर  जा रहे  थे। गुरुवार की सुबह सादात रेलवे स्टेशन पर आराम करते मिले। उन्होंने बताया कि वे फरीदाबाद में स्पो‌र्ट्स कंपनी में कार्य करते थे। सब कुछ बंद हो जाने पर  कहीं ठिकाना नहीं था। अत: अपने गांव पहुंचने की  जुगत सोची। कोई वाहन न मिलने पर पैदल ही हम लोग रास्ता तय करना शुरू कर दिया।  बताया कि  दो तीन जगहों पर वाहनों  से  भी कुछ दूर रास्ता  तय किया।  रास्ते के लिए अपनी पानी की बोतलों में कच्चा चना भिंगोकर रखे थे।  बताया कि वे लोग अपने घरों की तरफ जाने की बजाए पहले जिला मुख्यालय पर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण कराएंगे व 14 दिन के लिए क्वारंटाइन होंगे।

 
 '