Today Breaking News

गाजीपुर: राज्य कर सहायक आयुक्त बने जियाउल हक, जनपद का बढ़ाया मान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर नगर से सटे रजदेपुर स्थित सुजावलपुर चौक निवासी जियाउल हक को जेपीएससी-2016 की परीक्षा में सफलता मिली है। उनका चयन राज्य कर सहायक आयुक्त पद पर झारखंड में हुआ है। पिता रफीक अहमद अंसारी का निधन हो गया है। जियाउल ने हाईस्कूल व इंटर की शिक्षा राजकीय सिटी इंटर कालेज से पूरी की। इसके बाद लुटावन महाविद्यालय सकरा जैतपुरा से बीए व स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी सागर मध्यप्रदेश से एमए की शिक्षा पूरी की। इसके पहले भी जेपीएससी- 2013 की परीक्षा पास की थी। वर्तमान समय में वे उप पुलिस अधीक्षक के पद पर रांची, झारखंड में तैनात हैं। अपनी सफलता का श्रेय अपने बड़े भाई मोजीबुर्रहमान व छोटे भाई हाफिज डा. सद्दाम हुसैन को देते हैं।



 
 '