गाजीपुर: मुख्यमंत्री पोर्टल पर भुखमरी की झूठी शिकायत करने वाला भेजा गया जेल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर। दिलदारनगर एक परिवार को राशन न मिलने के कारण भुखमरी की झूठी रिपोर्ट मुख्यमंत्री पोर्टल पर देना शिकायतकर्ता को महंगा पड़ा। शनिवार को क्षेत्रीय लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया।
पचोखर ग्राम सभा के कुसुमपुर निवासी सुग्रीव राम ने गांव के एक परिवार को राशन न मिलने की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की थी। पोर्टल पर की गई शिकायत को देखते ही तहसील के उच्चाधिकारियों में खलबली मच गई। अधिकारियों ने तत्काल पीड़ित परिवार को राशन देने के लिए कानूनगो और लेखपाल को राशन के साथ भेजा। जब वे उस परिवार से मिले तो पोर्टल पर की गई शिकायत झूठी निकली। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल वहीं से सच्चाई से अवगत कराया। थाना निरीक्षक दिलीप सिंह ने बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल की तहरीर पर सुग्रीव राम के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।