Today Breaking News

गाजीपुर: आइसोलेट 17 लोगों का स्वैब जांच के लिए भेजा वाराणसी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिले में एक सप्ताह पूर्व कोरोना संक्रमितों की संख्या पांच होने से जहां जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम को परेशानी में डाल दिया था वहीं इसके बाद लगातार टेस्ट के लिए गए स्वैब की रिपोर्ट निगेटिव आने से अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान में क्वारंटाइन 13 लोगों की रिपोर्ट शनिवार को निगेटिव आने के बाद मेडिकल टीम को सुकून मिला। उधर, हाटस्पाट से लाकर आइसोलेट किए गए 17 लोगों का स्वैब जांच के लिए वाराणसी भेजा गया। अब तक भेजे गए कुल 136 स्वैब में पांच पॉजीटिव व 78 निगेटिव आए हैं। 53 की टेस्ट रिपोर्ट पर स्वास्थ्य विभाग की टीम नजर रखे हुए है।

लॉकडाउन की घोषणा के बाद गैर प्रांतों व विदेशों से आए लोगों को सर्दी, खांसी व बुखार की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग की टीम उन्हें जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में लाकर उनका स्वैब जांच के वाराणसी भेज रही थी और रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद राहत महसूस कर रही थी, लेकिन शहर के महुआबाग में दिल्ली के निजामुद्दीन से आए 11 जमातियों में तीन की रिपोर्ट पाजिटिव आने पर हड़कंप मच गया। इसके बाद जिला प्रशासन ने ठोस कदम उठाते हुए इनके संपर्क में आए सभी को होम क्वारंटाइन करने के साथ स्वैब जांच के लिए वाराणसी भेजा। इसमें संपर्क में आए आटो चालक व चिउटहां गांव के मरकजी मस्जिद के मौलवी की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद जहां संक्रमितों की संख्या पांच हो गई, वहीं जिले के उच्चाधिकारी सकते में आ गए। इसके बाद सभी को चिन्हित करके एंबुलेंस से क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान लाकर रखना शुरू कर दिया गया। साथ ही एहतियात के तौर पर सभी का स्वैब जांच के लिए भेजना शुरू कर दिया गया।

सीएमओ ने टीवी मरीज को उपलब्ध कराई दवा
लॉकडाउन के चलते अन्य बीमारी से पीड़ति किसी मरीज को दवा की दिक्कत न उठानी पड़े इसको लेकर सीएमओ काफी सतर्कता बरत रहे हैं। शहर के पास एक गांव की रहने वाली टीबी मरीज ज्योत्सना की दवा समाप्त होने के बाद परिजन काफी परेशान थे। ऐसी स्थिति में परिवार के सदस्यों ने कई बार अन्य स्वास्थ्य र्किमयों से मदद की गुहार लगाई, लेकिन उनको किसी प्रकार की मदद नहीं मिल पाई। इसकी जानकारी होते ही सीएमओ ने महिला मरीज को दो माह तक की दवा उपलब्ध कराया, जिसकी परिजनों व आस-पास के लोगों ने जमकर सराहना की।

दो दिन पूर्व गए 13 लोगों के स्वैब की टेस्ट निगेटिव आई है। वैसे 17 लोगों की जांच के लिए स्वैब वाराणसी भेजा गया है। एक सप्ताह पूर्व पांच कोरोना पाजिटिव आने के बाद अब स्थिति स्थिर है, जिससे काफी राहत है।- डा. जीसी मौर्या, सीएमओ।

'