Today Breaking News

गाजीपुर: बिहार बॉर्डर पर पहुंचे आइजी, जाना लॉकडाउन का हाल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जमानियां वाराणसी रेंज के आइजी विजय सिंह मीणा बुधवार की दोपहर बिहार बॉर्डर को जोड़ने वाले करमहरी, ताजपुर कुर्रा, देवल और बारा बॉर्डर पर पहुंचे। उन्होंने वहां पर लॉकडाउन का हाल जाना। साथ ही दिलदारनगर के हॉट स्पॉट एरिया चिउटहां गांव स्थित मरकजी मस्जिद के पास लगे बैरियर का निरीक्षण किया। पुलिस र्किमयों को सुरक्षा का ध्यान रखते हुए कार्य करने तथा लॉक डाउन का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया। साथ ही बॉर्डर पर तैनात पुलिस र्किमयों से आठ घंटे ड्यूटी कराने को कहा।

आइजी सबसे पहले जमानियां कोतवाली के बिहार बॉर्डर को जोड़ने वाले करमहरी गांव पहुंचे। वहां मौजूद कोतवाल राजीव सिंह से लॉक डाउन में सुरक्षा व्यवस्था का हाल जाना। बॉर्डर पर तैनात पुलिस र्किमयों की आठ घंटे ड्यूटी लगाने का निर्देश दिया। इसके बाद वह दिलदारनगर थाना क्षेत्र के बिहार बॉर्डर ताजपुर कुर्रा गांव पहुंचे। वहां ड्यूटी पर तैनात जवानों का हाल जाना और कहा कि शारीरिक दूरी बनाकर और चेहरे पर मास्क लगाकर ड्यूटी करें। थाना निरीक्षक दिलीप सिंह को निर्देश दिया कि बिहार बॉर्डर के सटे सभी गांवों के ग्राम प्रधानों को सचेत कर दें ताकि किसी प्रकार की कोई सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस को अवगत कराएं। इसके बाद आइजी हॉट स्पॉट एरिया के रूप में चिहित चिउटहां गांव स्थित मरकजी मस्जिद के कुछ दूरी पर लगे बैरियर पर पहुंचे। 

वहां तैनात उपनिरीक्षक और जवानों को मस्जिद के पास नहीं जाने का निर्देश दिया और थाना निरीक्षक से पूरी जानकारी लेकर मस्जिद के अगल बगल स्थित मकानों में रह रहे लोगों का सैम्पल लेने को कहा। क्षेत्राधिकारी सुरेश शर्मा को दिलदारनगर के चार हॉट स्पॉट एरिया में तैनात पुलिस र्किमयों को मॉस्क, सैनिटाइजर, ग्लब्स उपलब्ध कराने को कहा। आईजी गहमर थाना क्षेत्र के देवल और बारा पुल पर पहुंचकर लॉक डाउन का हाल थाना निरीक्षक विमल मिश्रा से लिया। निरीक्षक ने बताया कि बिहार बॉर्डर से जोड़ने वाले मार्ग को सील कर जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। लॉकडाउन का पूरी तरह पालन कराया जा रहा है। आईजी ने निर्देश दिया कि हॉट स्पॉट एरिया सहित नगरों में प्रधानमंत्री द्वारा किये गए आह्वान का पूरी तरह पालन कराएं। ध्वनि विस्तारक यंत्रों से पुलिस कर्मी नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रो में सभी को शारीरिक दूरी, हाथों को धोने तथा चेहरे पर मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करने को जागरूक करें।
'