गाजीपुर: गरीब व जरूरतमंदों की कर रहे मदद, बांटी राहत सामग्री
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर, वैश्विक महामारी के चलते लगे लॉकडाउन में गरीबों, असहायों एवं कमजोरों की मदद के लिए खाद्य सामग्री वितरण का सिलसिला बना हुआ है। इस मौके पर बुधवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में राजनीतिक, समाजिक एवं समाजसेवी संस्थाओं ने राशन एवं मास्क का वितरण किया। साथ ही लोगों को लॉकडाउन का पालन करने एवं शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए जागरूक किया गया। शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुनील साहू ने मियांपुरा एवं नियाजी मोहल्ला में 47 लोगों को चार दिन का राशन सामग्री वितरण किया। कार्यक्रम में राकेश राय, हिमांशु श्रीवास्तव, मनीष कुमार राय, अनुराग पांडेय, शेरखान, डा. शाह परवेज, शाहबाज खां, जुबैर, अभय गुप्ता आदि थे। वहीं रोट्रैक्ट क्लब की ओर जमानिया तिराहे के पास मलिन बस्ती में गरीब एवं कमजोर 50 लोगों में खाद्य सामग्री का वितरण किया। इस मौके पर पवन जायसवाल और गोपाल जी वर्मा थे। इसी क्रम में मां आदिशक्ति सेवा संस्था के सदस्यों द्वारा संकरा व रौजा क्षेत्रों में 55 जरूरतमंदों और निर्धन परिवारों को खाद्य सामग्री वितरण करने का कार्य किया गया। कार्यक्रम में सुजीत सिंह, नरेंद्र सिंह, धीरेन्द्र कुशवाहा, संजय सिंह आदि थे।
मलसा : ताजपुर माझा गांव में प्रमोद कुमार पांडेय, उपेंद्र राय, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बच्चन राय ने मलिन बस्ती में जाकर 10 गरीब परिवार को पका हुआ खाना व राशन वितरण कराया गया। उधर ढढनी गांव के सुहवल भाजपा के मंडल अध्यक्ष अरविद राय ने पांच क्विटल भूसा जमानिया गौशाला के लिए भिजवाया। कासिमाबाद : क्षेत्र के ग्राम पंचायत कादीपुर खुर्द में ग्राम प्रधान जयप्रकाश पांडेय व ग्राम पंचायत अधिकारी पवन कुमार पांडेय 10 निर्धन परिवार को खाद्यान्न का पैकेट दिया।
27वें दिन हुआ राहत सामग्री का वितरण
सूर्योदय जनमानस सेवा संस्थान जंगीपुर की ओर से 27वें दिन भी राहत सामग्री वितरण का कार्य हुआ। संस्था के अध्यक्ष युवा समाजसेवी श्यामबली मद्धेशिया ने बताया कि सबके सहयोग से प्रतिदिन 200 से 300 लोगों को दाल, चावल, आटा, मसाला, तेल, नमक और सब्जियां का थैला बनाकर वितरण किया जा रहा है। संस्था के ही सहयोगी अनीश गुप्ता ने बताया कि खिलवां, ब्रह्मस्थान, नरायनपुर, सहादतपुर, तारनपुर चकिया, अफजलपुर, बघोल आदि गांवों के लोगों को राशन और सब्जियों का वितरण बिना भेदभाव से हो रहा है। इस अवसर पर रंजू शर्मा, पिटू कश्यप, आकाश अग्रहरी, अनमोल गुप्ता, अभिषेक मद्धेशिया, प्रमोद गुप्ता, सागर गुप्ता, विशाल आदि थे।
सफाईकर्मियों को अंगवस्त्रम देकर किया सम्मानित
कासिमाबाद : क्षेत्र ग्राम पंचायत सहबाजपुर की समाजसेवी प्रियंका यादव ने 300 पैकेट खाद्य सामग्री का वितरण कराया। वहीं उन्होंने सफाई कर्मियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान बुच्ची यादव, धर्मेंद्र यादव, रामसूरत यादव, वीरेंद्र यादव, तनजीम, संजय यादव, रितेश, गौतम आदि थे।
जयगुरुदेव संगत ने वितरित किया लंच पैकेट
जयगुरूदेव संगत जमानियां की ओर से लॉकडाउन में गरीब भूखे लोगों को भोजन का पैकेट तैयार कर जगह-जगह वितरित किया गया। इस मौके पर लोगों का लॉकडाउन का पालन करने के लिए जागरूक किया गया। इस मौके पर राम अवध यादव, सूर्यभान यादव, दधिबल यादव, महेंद्र यादव, वीरेन्द्र यादव, पांचू यादव, उमाशंकर यादव, जंग बहादुर यादव, प्रभाचंद यादव आदि थे।
मास्क एवं साबुन का किया वितरण
जमानियां : गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक आकाश यादव ने स्टेशन बाजार स्थित कांशीराम आवास के पास सिचाई विभाग के टूटे हुए बरामदा में रह रहे बिहार प्रांत के कैमूर जनपद के नुआंव के एक परिवार को राशन वितरण कर हर संभव मदद का भरोसा दिया। वहीं नारायण दास ने नगर क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में जाकर मजदूरी करने वाले परिवारों को राशन के साथ मास्क व हाथ धोने के साबुन वितरण किया। इस मौके पर राजेश चौधरी, शंभू राम उमेश वर्मा, राहुल चौरसिया दिनेश कुमार, जगदीश वर्मा, प्रेम कुशवाहा मोनू, ऋषभ आदि थे।
दिलदारनगर : चेयरमैन अविनाश जायसवाल ने बताया कि नगर के गरीब एवं कमजोरों को 1000 भोजन का पैकेट जिसमें सत्तू की पूड़ी, सब्जी और एक बोतल पानी नगर क्षेत्र में वितरण किया गया। भाजपा नेता मानवेंद्र सिंह मानव ने जमानियां विधानसभा के भदौरा वनवासी परिवारों के बीच पहुंचकर राशन वितरण कर लॉकडाउन का पालन करने की अपील की। दीपक गुप्ता, गणेश जायसवाल, शुभम कुमार आदि थे।
गरीब बस्तियों में पहुंचाया भोजन
मुहम्मदाबाद : गायत्री परिवार की ओर से तहसीलदार शिवधर चौरसिया के नेतृत्व में बड़कीबारी वनवासी बस्ती, रेलवे स्टेशन स्थित मलिन बस्ती, कोटियां, हाटा वनवासी बस्ती में जाकर करीब 400 लोगों को भोजन परोसा गया। इस दौरान बड़कीबाड़ी, वनवासी बस्ती के लोगों को स्टील का गिलास भी प्रदान किया गया। वितरण कार्य में बल्लभ दास अग्रवाल, रमेश शर्मा, टप्पू वर्मा, जीवन कसेरा, मुकेश कुमार, प्रियांशु जायसवाल आदि थे।
सार्वजनिक स्थलों को कराया गया सैनिटाइज
मुहम्मदाबाद : कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए नगर पालिका की ओर से नगर के सार्वजनिक जगहों को सैनिटाइज कराया गया। पालिका अध्यक्ष शमीम अहमद व ईओ यदुनाथ के देखरेख में टैंकर वाहन से दवाओं का छिड़काव कर सैनिटाइज किया गया।