Today Breaking News

गाजीपुर: ओलावृष्टि ने किसानों को किया बर्बाद

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर लौवाडीह क्षेत्र में मंगलवार की शाम को हुई अतिवृष्टि और ओलावृष्टि ने किसानों को हिलाकर रख दिया। लौवाडीह में लगभग आधा घंटा तक ओलावृष्टि हुई। बरसात के बाद सुबह जब किसान अपने खेतों में पहुंचे तो गेहूं के खड़ी फसल से बालियां गायब थीं। खेतों में अन्न का एक भी दाना नहीं बचा था। इसके अतिरिक्त कैश क्राप प्याज को भी काफी नुकसान पहुंचा है। प्याज के तने कटकर गिर गए हैं। पिछेती प्याज की खेती में अभी गांठ भी नहीं आयी थी। किसान चंद्रभूषण राय, संजय राय, मनोज राय, सतीश राय, देवेंद्र यादव आदि का कहना है कि करइल के रबी की मुख्य फसल मसूर भी असमय हुई बारिश से नष्ट हो गयी। अब बची हुई गेहूं और प्याज की फसल भी नष्ट हो गयी। उस समय बीमा कंपनी को फोन किया तो उसके एजेंट करोना का भय दिखाकर निरीक्षण करने नहीं आये। हम लोग बीमा करवाकर कर भी उसका लाभ नहीं ले पाते हैं। कृषि विभाग और बीमा कंपनियों की मिली भगत से किसानों को नुकसान पहुंचता है।

'