Today Breaking News

गाजीपुर: सरकारी क्रय केंद्रों पर आज से शुरू होगी गेहूं खरीद, शारीरिक दूरी का होगा पालन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिले में सरकारी क्रय केंद्रों पर किसानों की गेहूं खरीद आज से शुरू हो रही है। गेहूं खरीद पर भी कोरोना महामारी की काली छाया पड़ी है, इसलिए 15 दिन देरी से खरीद शुरू हो रही है जबकि पिछली बार एक अप्रैल से खरीद शुरू हुई थी। इस बार जिले में कुल 52 क्रय केंद्र बनाए गए हैं। सभी केंद्रों पर 14 अप्रैल की शाम तक बोरे सहित आवश्यक सामग्री उपलब्ध करा दी गई।

विभाग देर शाम तक इसकी तैयारी में लगा रहा। किसानों को अपना गेहूं बेचने के लिए आनलाइन पंजीकरण कराना होगा। अगर सौ क्विटल से अधिक गेहूं है या खतौनी व बैंक पासबुक में दर्ज नाम में कोई अंतर है तो एसडीएम के यहां से सत्यापन कराना होगा। सरकार ने इस बार गेहूं का समर्थन मूल्य 1925 रुपये प्रति क्विटल रखा है। जिले को 71500 एमटी गेहूं खरीद का लक्ष्य मिला है।

प्लास्टिक के बोरे में होगी खरीद
लाकडाउन के चलते परिवहन में समस्या आ रही है, जिससे इस बार अब तक जूट के बोरे उपलब्ध नहीं हो पाए हैं। ऐसे में विकल्प के रूप में स्थानीय स्तर विभाग ने किसी तरह प्लास्टिक के बैग उपलब्ध करा रही है। विपणन विभाग के अनुसार शीघ्र ही जूट के बोरे आ जाएंगे।

शारीरिक दूरी का होगा पालन
गेहूं खरीद के दौरान किसानों से शारीरिक दूरी का पालन कराया जाएगा। सभी केंद्रों पर सैनिटाइज होने के लिए साबुन व पानी की व्यवस्था कराई गई है। सभी से इसका पालन भी कराया जाएगा। किसी भी केंद्र पर ज्यादा भीड़ नहीं जुटायी जाएगी।

किसके कितने केंद्र व उनका लक्ष्य

1- विपणन शाखा के केंद्र 16 और लक्ष्य 28000 एमटी

2- पीसीएफ के केंद्र 17 और लक्ष्य 22000 एमटी

3- एग्रो के केंद्र तीन और लक्ष्य 4000 एमटी

4- कर्मचारी कल्याण निगम के केंद्र तीन और लक्ष्य 4000 एमटी

5- पीसीयू के केंद्र पांच और लक्ष्य 5000 एमटी

6- एनसीसीएफ के केंद्र सात और लक्ष्य 7000 एमटी

7- भारतीय खाद्य निगम का केंद्र एक और लक्ष्य 1500 एमटी

दो तहसीलों में गेहूं बेचने की छूट
किसानों की आसानी के लिए दो-दो तहसीलों को एक साथ जोड़ा गया है जहां के किसानों को किसी भी तहसील में अपना गेहूं बेचने की छूट होगी। इसमें तहसील कासिमाबाद एवं मुहम्मदाबाद, तहसील-जमानियां एवं सेवराईं और तहसील सैदपुर एवं जखनियां को साथ-साथ रखा गया है। वहीं तहसील सदर के कृषक अपने तहसील में स्थित किसी भी केंद्र पर गेहूं विक्रय हेतु स्वतंत्र होंगे। : रतन कुमार शुक्ल, जिला खाद्य विपणन अधिकारी।

'