गाजीपुर: 20 से खुलेंगे सरकारी कार्यालय, रोस्टर के अनुसार पहुंचेंगे कर्मी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सरकारी कार्यालय 20 अप्रैल से खोले जाएंगे। इस संबंध में मुख्य सचिव ने पत्र जारी कर दिशा-निर्देश दिए हैं। पत्र के अनुसार विभागाध्यक्ष, कार्यालयाध्यक्ष व समूह क तथा ख के सभी अधिकारी उपस्थित रहेंगे। वहीं समूह ग व घ के लिए रोस्टर तैयार किया जाएगा। ये विभागाध्यक्ष अपने जरूरत के अनुसार करेंगे। यह आदेश आकस्मिक सेवाओं के लिए नहीं है, यह निरंतर अपना कार्य करते रहेंगे।
कार्यालयों में समूह ग व घ के 33 फीसद कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। कार्यालयाध्यक्ष अपनी आवश्यकता के अनुरूप रोस्टर तैयार कर यह तय करेंगे कि किसी दिन कौन आएगा। रोस्टर को इस प्रकार बनाना है कि अलटरनेट दिवस में कर्मी कार्यालय आएं। शासकीय कार्य के लिए आवश्यक कार्मिकों को ही बुलाया जाएगा। कार्यावधि में शारीरिक दूरी व अन्य सुरक्षा के उपाय का अवश्य ध्यान रखा जाए। घर से कार्य कर रहे कर्मी मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रिक साधनों से जुड़े रहेंगे ताकि आवश्यकता पड़ने पर उन्हें बुलाया जा सके।
ट्रेजरी के कार्यों के लिए भी आवश्यकतानुसार कार्मियों को आवश्यक कार्यों के लिए नियोजित किया जाएगा। हॉट स्पॉट जोन में कार्यालय को बंद किए जाने के संबंध में जिला प्रशासन के स्तर से पृथक निर्णय लिया जाएगा। यह निर्देश उन कर्मियों के लिए नहीं है जो आकस्मिक व आवश्यक सेवाओं से जुड़े हैं। वे कोरोना के संक्रमण के रोकथाम के लिए प्रत्यक्ष रूप से अपनी भूमिका अदा करते रहेंगे। सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्ता ने बताया कि शासन का आदेश मिलते ही इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।