रेल पटरी पर दौड़ रही मालगाड़ी और पार्सल ट्रेन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर दिलदारनगर बीते 22 मार्च से इस रूट से गुजरने वाली मेल, एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेन के बजाय केवल मालगाड़ी, पार्सल ट्रेनें दौड़ रही हैं। हालांकि रेलवे डीडीयू से पटना के बीच कर्मचारी स्पेशल ट्रेन भी चला रही है। लॉकडाउन से पहले स्टेशन से होकर दर्जन भर मेल, एक्सप्रेस सहित पैसेंजर ट्रेनें गुजरती थीं जिसमें अधिकतर ट्रेनों का ठहराव स्टेशन पर होता था। लेकिन अब प्रतिदिन सात से आठ जोड़ी मालगाड़ी अप और डाउन लाइन तथा पार्सल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। रेल सूत्र बताते हैं कि 22 से 31 मार्च तक स्टेशन से प्रतिदिन तीन-चार मालगाड़ी आती-जाती थी। लेकिन, एक अप्रैल से मालगाड़ी की संख्या में वृद्धि हो गई और अब प्रतिदिन सात से नौ जोड़ी मालगाड़ी सहित पार्सल ट्रेन चल रही हैं। बीते 13 अप्रैल को डीडीयू-दानापुर रेल के स्थानीय स्टेशन से आठ जोड़ी मालगाड़ी ट्रेन जिसमें दो जोड़ी पार्सल ट्रेन डीडीयू से दानापुर गई। स्टेशन अधीक्षक नफीस अहमद खां ने बताया कि परिचालन, सिग्नल इंजीनियरिग विभाग सहित आरपीएफ और जीआरपी के सभी कर्मचारी अपने रोस्टर के अनुसार प्रतिदिन ड्यूटी कर रहे है,जबकि वाणिज्य विभाग के स्टेशन पर कार्यरत कर्मी होम क्वारंटाइन हो गए हैं। जरूरत पड़ने पर रेलकर्मी आ रहे हैं।