Today Breaking News

गाजीपुर: पूरी रात जाल और पिजड़ा लगाकर डटी रही वन विभाग की टीम, लेकिन नहीं आया कथित तेंदुआ

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर नोनहरा थाना क्षेत्र के नगवा उर्फ नवापुरा गांव में मंगलवार को तेंदुआ देखे जाने की सूचना मिलने के बाद से ही वन विभाग और पुलिस प्रशासन खोजबीन में जुट गया। पूरी रात वन विभाग की टीम ने जाल और पिजड़ा लगाकर तेंदुए की तलाश में जुटी रही है। लेकिन बुधवार की दोपहर तक कथित तेंदुए का कोई अता पता नहीं चल सका। वही विभागीय टीम पूरी मुस्तैदी के साथ आसपास के क्षेत्रों में खोजने की कवायद जारी रखे हुए हैं। मालूम हो कि कुछ दिन पूर्व ही थाना क्षेत्र के सुसुंडी गांव में तेंदुए ने हमला कर कई ग्रामीणों को घायल किया था। आक्रोशित ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से पीटकर उसे मौत के घाट उतार दिया था। इस मामले में 100 से ज्यादा लोगों के खिलाफ थाने में एफआइआर भी दर्ज हुई है। मंगलवार की सुबह नगवा उर्फ नवापुरा गांव में ग्रामीण द्वारा तेंदुआ देखने का एक बार फिर शोर सुनाई दिया। फिलहाल वन विभाग और पुलिस प्रशासन के लोग ग्रामीणों की सूचना के आधार पर तलाश में जुटे हुए हैं। वन विभाग के गोरखपुर, वाराणसी और लखनऊ से कई उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ले रहे हैं।

'