Today Breaking News

गाजीपुर: उड़ रही धज्जियां नहीं हो रहा शारीरिक दूरी का पालन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कोरोना प्रकोप में लगे लॉकडाउन में दुकानों एवं चौराहों पर लोगों की भीड़ शारीरिक दूरी नियमों के पालन की खुलेआम धज्जियां उड़ा रही है। एक स्थान पर खड़े लोगों की भीड़ कोरोना महामारी को न सिर्फ आमंत्रित कर रही है, बल्कि इसके खतरे को भी बढ़ा रही है। हालांकि इसे लेकर जिला प्रशासन की ओर से लगातार लोगों को आगाह किया जा रहा है लेकिन लोग इसकी अनदेखी करते नजर आ रहे हैं।

कोरोना प्रकोप के कारण लगे लाकडाउन में जिला प्रशासन ने लोगों को किराना एवं राशन की दुकानों पर खड़ा होने के लिए शारीरिक दूरी नियमों का पालन करने का निर्देश जारी किया है। भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर लोगों के बीच करीब एक से डेढ़ मीटर की दूरी होनी चाहिए ताकि कोरोना संक्रमण को एक-दूसरे के बीच फैलने से रोका जा सके लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिल रहा है। नगर के स्टेशन रोड, लंका, सकलेनाबाद, मिश्र बाजार, नवाबगंज आदि किराना, दूध एवं राशन दुकानों पर लोगों की भीड़ इकट्ठा दिख जा रही है। हालांकि दुकानों के बाहर एक-एक मीटर की दूरी पर गोला बनाकर लोगों को इसके बीच खड़ा होने का आग्रह किया जा रहा लेकिन कोई भी इसे सुनने एवं मानने को तैयार नहीं है। लोग इस महामारी की गंभीरता को हल्के में लेते हुए शारीरिक दूरी के नियमों को उल्लंघन कर रहे हैं।

दुकानों पर लग रही भीड़, लॉकडाउन पर खड़ा हो रहा सवाल
मुहम्मदाबाद : लॉकडाउन के दौरान लोगों को खाने पीने की समस्या न हो इसको देखते हुए सुबह छह बजे से नौ बजे तक प्रशासन की ओर से दुकानों को खोले जाने की छूट दी जा रही है। इस दौरान दुकानदारों की उदासीनता के चलते ग्राहकों की भीड़ के दौरान शारीरिक दूरी बनाए रखे जाने का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। इस तरह की भीड़ यूसुफपुर बाजार में किराना व ब्रेड आदि दुकानों के साथ साथ तहसील के आसपास चल रहे मेडिकल स्टोरों पर प्रतिदिन दिख रही है। यही नहीं दवा व बैंक कार्य के नाम पर पूरे दिन काफी संख्या में महिलाएं व युवक सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं। नगर से सटे मलिकपुरा बस्ती के अंदर दो चाट दुकानदार प्रतिदिन शाम को दुकान लगाकर सैकड़ों की भीड़ एकत्रित कर दे रहे हैं। इससे मोहल्लेवासी पूरी तरह से परेशान हैं। इसको लेकर लोगों का कहना है कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए शासन की ओर से लॉकडाउन तो कर दिया गया है लेकिन सामान खरीदने की छूट सब कुछ बिगाड़ कर रख दे रहा है।

गैस लेने उमड़ी भीड़, उल्लंघन
बारा : बारा में केजीएससी बैंक के पास स्थित इंडेन गैस काउंटर पर गैस लेने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। गैस सिलेंडर लेने की जल्दी में लोग काउंटर पर भीड़ लगाकर खड़े रहे। इस दौरान शारीरिक दूरी का खुला उल्लंघन देखने को मिला।  गैस एजेंसी के संचालक बार - बार शारीरिक दूरी का पालन करने की अपील कर रहे थे, लेकिन कोई सुन नहीं रहा था। दोपहर साढ़े बारह बजे तक भीड़ जुटी रही जबकि महज 50 मीटर के फासले पर स्थित बारा पुलिस शारीरिक दूरी का पालन कराने में विफल रही।

पूरी रात हलकान रही पुलिस
बारा : दूसरे प्रदेशों व शहरों से घर लौट रहे लोगों का आवागमन जारी है। बुधवार की रात गंगा के रास्ते कुछ लोगों के बारा आने की सूचना पर पुलिस पूरी रात हलकान रही। पुलिस लोगों की तलाश में गंगा घाटों पर निगरानी करती रही। रिपोíटंग पुलिस चौकी प्रभारी बारा यजुवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गंगा के रास्ते कुछ लोग बारा पहुंच रहे हैं। पुलिस फोर्स तत्काल गंगा घाटों पर पहुंच गई, हालांकि सूचना गलत साबित हुई।

'