गाजीपुर: आग ने मचाई तबाही, 10 बीघा फसल राख
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिले में कई जगहों पर मंगलवार को आग ने तबाही मचाई। डाही के सिवान में 10 बीघे गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया। वहीं दिलदारनगर गांव में आग लगने से काफी सामान जल गया।
कासिमाबाद : ग्राम पंचायत डाही व मौजा मोहिद्दीनपुर के सिवान में दोपहर में आग लग गई। रमेश सिंह, गिरीश सिंह, ललन पासवान व कृष्णमुरारी सिंह की 10 बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। सूचना मिलने पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी महमूद अली, कोतवाल बलवान सिंह, प्रधान प्रतिनिधि राजेंद्र कुमार ने क्षति का आंकलन किया। उप जिलाधिकारी रमेश मौर्य ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर अगजनी से प्रभावित पीड़ितों के खाते में मुआवजे की धनराशि भेज दी जाएगी। दिलदारनगर : दिलदारनगर गांव स्थित बकरी मेला के पास सोमवार की देर शाम तेजबहादुर शर्मा के मकान में आग लग गई। अगल-बगल के लोगों ने हैंडपंप और मोटर से पानी फेंककर आग पर काबू पाया लेकिन आग की तेज लपटों ने घर गृहस्थी का सारा सामान जलाकर राख कर दिया। क्षेत्रीय लेखपाल ने अगलगी में हुए नुकसान का रिपोर्ट बनाकर तहसील के उच्चाधिकारियों को सौंपा। पीड़ित तेज बहादुर शर्मा ने बताया कि हम लोग नीचे थे। तभी आग लग गई। दीवारें भी जगह-जगह चटक गई हैं। आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल सका। चेयरमैन अविनाश जायसवाल ने पीड़ित परिवार को आíथक सहायता दी।