Today Breaking News

गाजीपुर: दो कोटेदारों पर एफआइआर, अनुबंध पत्र निलंबित

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर, खाद्यान्न वितरण में अनियमितता पर दो कोटेदारों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने के साथ ही उनका अनुबंध पत्र निलंबित कर दिया गया है। डीएसओ कुमार निर्मलेंदु ने सभी कोटेदारों को चेताया है कि अगर वे अनियमितता करेंगे तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। अब तक कुल 23 कोटेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। इससे अन्य कोटेदारों में खलबली मची हुई है।

उन्होंने बताया कि रेवतीपुर ब्लाक के गगरन के उचित दर विक्रेता नेहरू सिंह के दुकान की जांच कराई गई। इसमें दुकान के स्टाक सत्यापन में गेहूं 10.27 क्विंटल कम एवं 6.12 क्विंटल चावल अधिक मिला। इसके अतिरिक्त सात कार्डधारकों में चावल का वितरण निर्धारित यूनिट से कम पाया गया। इसी प्रकार नगरपालिका के भूतपूर्व सैनिक विक्रेता केदार शर्मा के दुकान की जांच कराई गई। दुकान के स्टाक सत्यापन में गेहूं 5.81 क्विंटल एवं 2.59 क्विंटल चावल कम मिला। 18 कार्डधारकों में 39 यूनिट का चावल 1.95 क्विंटल वास्तविक रूप से कार्डधारकों में वितरण नहीं पाया गया। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 20 उचित दर विक्रेताओं के विरूद्ध एफआइआर दर्ज कराई गई है और 23 दुकानों के अनुबंध पत्र भी निलंबित कर दिए गए हैं।
'