गाजीपुर: फसलों की कटाई व मड़ाई होगी निश्शुल्क
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कोरोना के संक्रमण काल में मुसीबत का सामना कर रहे प्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर है। टैफे कंपनी उत्तर प्रदेश में किसानों को तीन महीने के लिए ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों की मुफ्त सेवा देगी। कंपनी अपने सामाजिक पहल के तहत जेफार्म र्सिवसेज प्लेटफार्म के माध्यम से किसानों को यह सेवा उपलब्ध करा रही है। इसके लिए किसान जेफार्म र्सिवसेज के मोबाइल एप पर आनलाइन बुकिग करा सकते हैं या कृषि विभाग से भी संपर्क कर यह सेवा ले सकते हैं।
कृषि विभाग के अनुसार पिछले दिनों प्रदेश कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा था कि कोरोना महामारी में किसानों की मदद करने के लिए कुछ ट्रैक्टर कंपनियां भी सामने आई हैं। टैफे ने यूपी सरकार को प्रस्ताव दिया था कि तीन महीने तक लघु और सीमांत किसानों को निशुल्क सेवाएं देंगे। कंपनियों ने बताया कि उनका ओला-उबर की तर्ज पर बनाए गए ग्रुप के माध्यम से कटाई, मड़ाई और बोआई के लिए संसाधनों को कुछ जिलों में मुफ्त में देंगे, इस प्रस्ताव को सरकार ने स्वीकार कर लिया है। शुरुआती चरण में प्रदेश के 16 जिलों में कंबाइन, हार्वेस्टिग मशीन और जो उपकरण है वो देगी, सरकार ने इस संबंध में इन जिलों के जिला कृषि उपनिदेशक और जिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं कि उक्त कंपनियों को सहयोग दिया जाए। टैफे की चेयरमैन और मैनेजिग डायरेक्टर मल्लिका श्रीनिवासन ने कहा है कि रबी सीजन के दौरान कोविड-19के प्रभाव से छोटे और सीमांत किसानों की आजीविका पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है और इस संकट को दूर करने तथा उनकी सहायता करने के उद्देश्य से टैफे ने मुफ्त ट्रैक्टर रेंटल योजना शुरू की है।
इस पहल के तहत टैफे अपने मैसी फर्ग्यूसन और आयशर ट्रैक्टर मुफ्त किराए के आधार पर प्रदेश में करीब 3000 ट्रैक्टर और ट्रैक्टर उपकरण पेश किया है। मैसी फर्ग्यूसन, आयशर ट्रैक्टर्स और उपकरणों को किराए पर देने वालों को सीधे कंपनी द्वारा भुगतान किया जाएगा। किसान अपने ऑर्डर जेफार्म र्सिवसेज मोबाइल एप या फिर टोल फ्री नंबर 18002084242 पर बुक करा सकते हैं। इसके साथ किसान राज्य भर में मौजूद इसके क्षेत्र अधिकारियों, डीलर नेटवर्क आदि जैसे विभिन्न ऑन-ग्राउंड टच पॉइंट पर भी अपने ऑर्डर बुक कर सकते हैं। उप कृषि निदेशक एमके सिंह ने बताया कि हमारे विभाग के माध्यम से भी किसान यह सेवा ले सकते हैं।