Today Breaking News

गाजीपुर डीएम खफा, जिला पूर्ति अधिकारी को पत्र जारी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने शुक्रवार को बाराचवर ब्लाक के करकटपुर गांव का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने पाया कि पात्रों को भी खाद्यान्न व उज्ज्वला योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। इस पर उन्होंने खेद व नाराजगी जताया। जिला पूर्ति अधिकारी को पत्र जारी निर्देश दिया कि गांव में कैंप लगाकर राशन कार्ड में सुधार करते हुए इन्हें तत्काल योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाए।

करकटपुर में एक ही स्थान पर अनुसूचति जाति के करीब 15-20 घरों में 50 व्यक्ति निवास कर रहे हैं। यह आसपास के ईट भट्ठों पर मजदूरी करके जीवनयापन करते हैं। निवासरत व्यक्तियों में से बलिराम पुत्र शिवनाथ एवं अमावस पुत्र मुन्ना के पात्र गृहस्थी के राशन कार्ड का अवलोकन किया। उन्होंने पाया कि उक्त व्यक्तियों को एक यूनिट का पात्र गृहस्थी का राशन कार्ड निर्गत किया गया है, जबकि उनके परिवार में 4-5 व्यक्ति एक साथ रह रहे हैं। ऐसे स्थिति में एक यूनिट का राशन कार्ड बनाया जाना शासन की नीतियां के विपरीत एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे खाद्यान्न, उज्ज्वला योजना आदि लाभों से वंचित किया जाना प्रतीत हो रहा है। यह स्थिति अत्यन्त ही खेदजनक है। उन्होंने निर्देश दिया कि उक्त ग्राम पंचायत में कैंप आयोजित को उनकी पात्रता के अनुसार उनके राशन कार्ड में यूनिट की संख्या निर्धारित करने तथा उज्जवला योजना से लाभांवित कर एक सप्ताह के भीतर आख्या से अवगत कराने को कहा है।

'