Today Breaking News

गाजीपुर: जिलाधिकारी ने वनवासी बस्ती में वितरित किया लंच पैकेट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर करीमुद्दीनपुर जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने गुरुवार को करकटपुर वनवासी बस्ती में पहुंचकर 101 लोगों को खाने का पैकेट, बिस्कुट आदि का वितरण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने वनवासी परिवारों में जाकर उनके घरों में डिब्बा आदि में रखे खाद्य सामग्री को देखा। यही नहीं उन्होंने उनके राशन कार्ड को देखकर मिलने वाली सामग्री की जानकारी ली। घर में खाद्यान्न कम होने की बातों पर जिलाधिकारी ने एसडीएम राजेश कुमार गुप्ता को लेखपाल के माध्यम से खाद्यान्न उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान हिमांशु राय को खाद्यान्न की उपलब्धता हर हाल में बनाए रखने का निर्देश दिया। वहीं लट्ठूडीह स्थित बैंक आफ इंडिया में जाकर सरकार की ओर से पात्रों के खाते में भेजे जाने की जानकारी लेते हुए वितरण के दौरान सामाजिक दूरी बनाए रखने का निर्देश शाखा प्रबंधक जोएब अली को दिया। उन्होंने गो आश्रय स्थल की जानकारी प्रभारी पशु चिकित्सक से लेने के पश्चात भूसा चारा की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। इस मौके पर सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्ता, एसडीएम राजेश गुप्ता, सीओ विनय गौतम, तहसीलदार शिवधर चौरसिया, तहसीलदार अजीत सिंह आदि थे।

'