Today Breaking News

गाजीपुर: किसानों की समस्या को लेकर दिलदारनगर में धरना

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दिलदारनगर किसानों की समस्या को लेकर नवीन उप कृषि मंडी स्थल परिसर में अखिल भारतीय किसान महासभा के कार्यकर्ताओं ने शारीरिक दूरी का पालन करते हुए सोमवार को धरना दिया। धरना स्थल पर पहुंचे उपजिलाधिकारी सेवराई विक्रम सिंह को किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा ने प्रधानमंत्री व जिलाधिकारी को संबोधित चार सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। इसके बाद धरना समाप्त हुआ।

अखिल भारतीय किसान महासभा राष्ट्रीय सचिव ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि देश वैश्विक महामारी से जूझ रहा है। सबसे ज्यादा मार गरीबों और किसानों पर पड़ रही है। गांवों मे गरीब भुखमरी के दौर से गुजर रहा है किसान सब्जी और रबी की फसल लेकर मारा-मारा फिर रहा है। लॉकडाउन के चलते पूरे जिले में किसानों  के फसलों की समर्थन मूल्य पर खरीद नहीं हो रही है। दिलदारनगर मंडी स्थल में चल रहा विपणन विभाग के क्रय केंद्र बंद है तथा लॉकडाउन के पालन में जमानियां ताजपुर से लेकर आलमपट्टी में सब्जी मंडी को बंद कर दिया गया है। उन्होंने जिला प्रशासन से दिलदारनगर क्रय केंद्र समेत सभी सब्जी मंडियों को लॉकडाउन का पालन कराते हुए खोलने की मांग की तथा प्राकृतिक आपदा, अगजनी से बर्बाद हुई फसल का 25 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा देने तथा हर गरीब को 10 हजार रुपये गुजारा भत्ता सहित रोजाना मेहनत मजदूरी करके राशन खरीद कर खाने वाले परिवारों को बिना राशन कार्ड के छह माह तक मुफ्त में राशन, साथ ही बिजली के निजीकरण पर रोक लगाने की मांग उठाई। विजय नारायण सिंह यादव, राम प्रवेश कुशवाहा, अखिलेश मौर्य, अजय पासवान आदि थे।

'