गाजीपुर की डॉक्टर बेटी ने पहले की जन सेवा, अब सेना में असिस्टेंट कमांडेंट बनकर करेगी देश की सेवा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर भीमापार क्षेत्र के बभनचक गांव की बेटी डा. कीर्ति दीक्षित जो कि अब तक डॉक्टर के रूप में लोगों के जीवन की रक्षा कर रही थीं, वह बीएसएफ में असिस्टेंट कमांडेंट बनकर देश की रक्षा करेगीं। कीर्ति की इस सफलता पर उनके गांव ही नहीं वरन पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर फैल गई है। डा. कीर्ति के पूरे परिवार का ही सेना से जुड़ाव रहा है। उनकी मां डा. नीलम दीक्षित अभी भी बिहार प्रांत के गया जिले में एक मेडिकल आफिसर के रूप में कर्नल के पद पर तैनात हैं। उनके पिता सतीश कुमार दीक्षित अभी पिछले वर्ष ही कर्नल पद से रिटायर हुए हैं। उनके दादा हरिहर दीक्षित को एयर फोर्स के स्क्वाड्रन लीडर पद से अवकाश प्राप्त हुए एक अरसा बीत गया। डा. कीर्ति ने बताया कि उनके अभिभावकों की पोस्टिंग प्लेस के अनुसार अलग-अलग शहरों में हुई। अपनी सारी शिक्षा-दीक्षा उन्होंने जालंधर, जम्मू, अहमदनगर, बबीना और झांसी जैसे शहरों के आर्मी स्कूलों से की। उन्होंने बताया कि अभी उनकी तैनाती बंगलुरू हेड क्वार्टर में हुई है। वह अपने गांव को बहुत ही ज्यादा मिस कर रही हैं। छुट्टी मिलते ही वह जल्द ही अपने गांव बभनचक लौटेंगी।