गाजीपुर: लोगों की मदद को आगे आए दानवीर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कोरोना प्रकोप के चलते लगे लॉकडाउन में आपदा पीड़ितों की मदद के लिए दानवीर आगे आ रहे हैं। बुधवार को विभिन्न क्षेत्रों में राजनीतिक, सामाजिक एवं समाजसेवी संस्थाओं ने गरीबों, असहायों एवं कमजोरों में खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया। इस मौके पर उनको मास्क एवं सैनिटाइजर देते हुए लॉकडाउन का पालन करने के लिए जागरूक किया गया। करप्शन फ्री इंडिया की तरफ से जिला सदर अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, माल गोदाम रोड, ओवरब्रिज के नीचे आदि जगहों पर खाना वितरण किया गया। इसमें राष्ट्रीय उपाअध्यक्ष रणधीर सिंह, जिला अध्यक्ष पवन वर्मा, जिला अध्यक्ष (युवा) पुनीत प्रजापति, राघवेंद्र पांडेय आदि थे। मलसा : संजीवनी हॉस्पिटल द्वारा ग्राम सभा देवरिया में वनवासी समाज को खाद्यान्न, दवा, मास्क का 25 पैकेट वितरण किया गया। इस अवसर पर आत्मा राय गरुआ के प्रधान प्रतिनिधि मंटू राय काशीनाथ राय मोहित प्रांशु अंकुर आदि थे।
जिलाधिकारी ने वितरित किया खाद्यान्न
मनिहारी : स्थानीय ब्लाक परिसर में कोरोना वायरस आपदा में असहाय गरीब 94 व्यक्तियों को जिलाधिकारी डा. ओमप्रकाश आर्य ने शारीरिक दूरी का पालन करते हुए लाभार्थियों को खाद्यान्न सामग्री वितरित की। इसमें 10 किलो आटा, 10 किलो चावल, 5 किलो आलू, 2 किलो दाल, 1 किलो नमक, 1 किलो चीनी, 1 लीटर तेल, हल्दी, साबुन, मसाला आदि शामिल था। साथ ही लोगों से शारीरिक दूरी का पालन करते हुए अपने घर पर रहने का निर्देश दिया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी जखनियां सूरज यादव, एसडीएम सदर प्रभास कुमार, क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा रामबहादुर सिंह, जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि योगेंद्र सिंह आदि थे।
दुल्लहपुर : जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने जलालाबाद गो-आश्रय स्थल पर 12 दिव्यांगों को 15 दिन की राहत सामग्री दी। इस दौरान उन्होंने लोगों का कुशलक्षेम भी पूछा। इसके अलावा चुरामनपुर प्राथमिक विद्यालय पर 20 लोगो को एक माह का राहत सामग्री भी दिए। पत्रकारवार्ता में उन्होंने कहा कि कोई भी भूखा न रहे, जरूरतमंदों को राहत सामग्री मिलती रहेगी। इस मौके पर जोनल मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह, विकास खण्ड अधिकारी संदीप श्रीवास्तव, सीओ भुड़कुड़ा रामबहादुर सिंह आदि थे।
20 दिन से बांट रहे राशन
करोना जैसी वैश्विक महामारी के चलते लगे लाकडाउन से करंडा क्षेत्र के पीड़ित परिवारों को लेथा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा पिछले 20 दिन से लगातार राशन का पैकेट वितरित किया जा रहा है। पैकेट में चावल, आटा, दाल, चीनी, हल्दी, गरम मसाला, पेस्ट, हैंडवाश, साबुन इत्यादि 12 वस्तुएं शामिल हैं। सभी लोगों को कोरोना वायरस से बचे रहने की हिदायत भी दी गई। ट्रस्ट के राज्य समन्वयक प्यारे लाल ने बताया कि राशन वितरण कार्यक्रम करंडा क्षेत्र के गांव आरी पहाड़पुर, दीनापुर, कुचौरा और लीलापुर में चलाया जा रहा है। इस मौके पर ट्रस्ट के नीतीश कुमार, देव प्रकाश, आराधना और गीता इत्यादि लोग भी मौजूद थे।
राशन सामग्री का किया वितरण
शहर कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष सुनील साहू ने ठेकेदार के अंतर्गत अस्थाई रूप से काम कर रहे नगरपालिका के 104 सफाई कर्मियों को माल्यार्पण एवं पुष्पवर्षा कर उनको सम्मानित किया। साथ ही लंका मैदान में 17, गोरा बाजार में 17, आईटीआई चौराहा में 20, कचहरी में 17, बाबा पहाड़ का पोखरा में 16, आमघाट कॉलोनी में 17 को राशन सामग्री जिसमें पांच किलो आटा, 4 किलो चावल, एक किलो दाल, 200 ग्राम सरसों के तेल की शीशी, डेटॉल साबुन एवं मास्क वितरण किया गया। इस अवसर पर हिमांशु श्रीवास्तव, मनीष कुमार राय, शक्ति आनंद, अखिलेश यादव, त्रिभुवन नारायण शर्मा, अभय गुप्ता, शेरखान आदि थे।
लगातार 24 वें दिन गरीब असहायों तक पहुंचाया भोजन
मुहम्मदाबाद : गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट व महाकाली मंदिर यूसुफपुर के प्रभारी निरीक्षक अशेषनाथ सिंह के नेतृत्व में बड़कीबारी, वनवासी बस्ती, रेलवे स्टेशन, टड़वा बागीचा, झुग्गी झोपड़ी में रह रहे परिवारों, मुख्य सड़क रह रहे लोगों सहित कुल करीब 500 गरीब असहायों को भोजन परोसा गया। इस कार्य में सत्यप्रकाश उर्फ मुकेश, सदानंद गुप्ता, विनोद मद्धेशिया, राजेंद्र शमर, चंदन सिंह, सत्येंद्र कुमार, प्रशांत कुमार आदि ने सक्रिय सहयोग किया।
पुलिस व बैंककर्मियों को पिलाई चाय, खिलाया बिस्कुट
यूसुफपुर बाजार के शिक्षक सरदार गुरुचरन सिंह ने अपने भाईयों के साथ बाजार में जगह-जगह ड्यूटी दे रहे पुलिस कर्मियों, विभिन्न बैंकों के स्टाफ को दोपहर में चाय एवं बिस्कुट उपलब्ध कराया। श्री सिंह ने कहा कि इस लाकडाउन में संक्रमण होने का खतरा होना जानते हुए भी पुलिस कर्मी व बैंक कर्मी लोगों की सेवा में लगे हुए है। वितरण कार्य में सरदार नरजीत सिंह, हरजीत सिंह बिल्लू, बलजीत सिंह बिल्लू आदि थे।
मोदी किट का किया वितरण
सादात : भाजपा कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब, असहाय, वनवासी बस्ती, बांसफोर सहित जरूरतमंद लोगों में मोदी खाद्यान्न किट जिसमें राशन सहित जरूरत की सामग्रियों का वितरण कर रहे है। डढ़वल निवासी उपेंद्र सिंह, कुंदन सिंह, हुरमुजपुर के अशोक पांडेय सहित बहरियाबाद के अजय सहाय, श्यामनारायण राम द्वारा कई गांवों में जरूरतमंद लोगों को चिह्नित कर मोदी किट वितरण किया गया। साथ ही शारीरिक दूरी नियम को पालन करने व आरोग्य सेतु एप डाउनलोड के लिए भी जागरूक किया गया।
मास्क एवं सैनिटाइजर का हुआ वितरण
जखनियां: भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कस्बा सहित क्षेत्र के कई गांवों में गरीब, असहाय व जरूरतमंद लोगों को चिह्नित कर मास्क, सैनिटाइजर व खाद्यान्न का वितरण किया गया। भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष प्रमोद वर्मा, मंडल अध्यक्ष उमाशंकर यादव, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष इंद्रदेव कुशवाहा, वरिष्ठ नेता दयाशंकर सिंह, धर्मवीर भारद्वाज आदि थे।
82 परिवारों में राहत सामग्री का किया वितरण
कासिमाबाद : जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष सुनील राम व स्थानीय ब्लाक के वरिष्ठ नेता विभूति राम ने सिदउत गांव के बांसफोर बस्ती एवं सोनबरसा गांव सभा में गरीब मुस्लिम परिवारों एवं गरीब असहाय रिक्शा चालक, दिव्यांगजन को राहत सामग्री 82 परिवारों में वितरण किया गया। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव चंद्रिका सिंह, मोहन चौहान, युसूफ खान, जय हिद आदि थे।