गाजीपुर: जिले में अब तक 568 लोगों का कोरोना टेस्ट के लिए भेजा गया स्लैब, केवल 1 महिला पाजिटिव चल रहा इलाज- DM
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने बताया कि लॉकडाउन में पूरी तरह से जिले में सख्ती लागू रहेगी। किसी तरह की कोई छूट का आदेश नही रहेगी। केवल पास धारकों को आवश्यक कार्य से ही आने-जाने की छूट है। उन्होने बताया कि 27 अप्रैल तक जिले में 568 लोगों का स्लैब टेस्ट के लिए बीएचयू भेजा गया जिसमे से 462 के परिणाम आ गये हैं जो 6 लोग पाजिटिव थे उसमे से पांच लोग ठीक हो गये हैं। एक महिला का इलाज चल रहा है। शेष 106 लोगों का परिणाम आना बाकी। उन्होने बताया कि पूरे जनपद में राहत का कार्य सरकार और संस्थाओं द्वारा किया जा रहा है जिससे कि कोई भी व्यक्ति भूखा न सोये। करीब 14 हजार परिवार को राशन का पैकेट सरकार व संस्थाओं के सहयोग से दिया गया है। प्रत्येक राशन के पैकेट में दस किलो आटा, दस किलो चावल, दाल, आलू, तेल, मसाला आदि हैं। इसके अलावा पांच हजार लोगों को प्रतिदिन भोजन का पैकेट संस्थाओं के माध्यम से दिया जा रहा है। किसी भी व्यक्ति को कोई भी परेशानी हो तो कंट्रोल रुम से सम्पर्क कर सकता है।