Today Breaking News

गाजीपुर: रमजान के दौरान घरों में तरावीह पढ़ने पर बनी सहमति

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर भांवरकोल थाना मुख्यालय पर आगामी रमजान के मद्देनजर रविवार को शांति समिति की बैठक हुई। प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव में कहा कि वैश्विक महामारी के रूप में पांव पसार रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकना हम सबकी प्राथमिकता है। इस संक्रमण से निजात पाने के लिए शारीरिक दूरी और लॉकडाउन का पालन सबसे बड़ा उपाय है। हमें किसी भी दशा में इसका उल्लंघन नहीं करना चाहिए। रमजान का जिक्र करते हुए कहा कि इस दौरान भी शारीरिक दूरी और लॉकडाउन का  पालन करते हुए सार्वजनिक स्थानों मस्जिदों आदि में नमाज व तरावीह नहीं पढ़ा जाना चाहिए। 

सभी लोग अपने अपने घरों में ही रहकर इन सभी धार्मिक कार्यों को  संपन्न करें। प्रभारी निरीक्षक की बातों से सहमति जताते हुए सभी लोगों ने  सर्वसम्मति से समर्थन किया। उपनिरीक्षक चौकी प्रभारी मच्छटी नंदलाल कुशवाहा, नदीम अहमद सिद्दीकी, इरफान अहमद, जुल्फीकार अंसारी, नइम अंसारी, मोहम्मद शमीम, वसीम अहमद, जुबेर अहमद, मोहम्मद जुनैद खान, अकबर अली, तौकीर खान, हाफिज इश्तियाक आदि थे। मरदह : स्थानीय थाना परिसर में सीओ कासिमाबाद महबूब अली ने मस्जिदों के मौलवी के साथ बैठक की। कहा कि महामारी का रूप ले चुकी कोरोना से बचने के लिए जागरूक रहने की आवश्यकता है। इस बार घरों में ही तरावही पढ़ी जाएगी। थानाध्यक्ष शरतचन्द्र त्रिपाठी, नर्वदेश्वर तिवारी,चंद्रशंकर मिश्रा, दयाराम मौर्या, इजहार खान आदि थे।
'