Today Breaking News

गाजीपुर: लाकडाउन में लोगों के सहयोग के लिए सिस्टर अल्फोंसा मदर अल्फोंसा की भूमिका में

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिले में बनाये गये तीनों क्वारेंटाइन सेण्टर पर 210 लोगों को नाश्ता लूर्दस कान्वेंट बालिका इण्टर कालेज गाजीपुर के सौजन्य से उपलब्ध कराया गया। कोरोना वायरस से बचाव के लिए लाकडाउन में लूर्दस कान्वेंट बालिका इण्टर कालेज की प्रधानाचार्य सिस्टर अल्फोंसा एवं उनके सहयोगियों का सराहनीय सहयोग रहा है।लाकडाउन में बेबस बेसहारा. असहाय. भूखे लोगों की जो सेवा लूर्दस. सेण्ट मेरी.सेण्ट जान्स एवं कैथोलिक चर्च के माध्यम से की जा रही है वह सराहनीय के साथ साथ अनुकरणीय है।इस समय लूर्दस कान्वेंट की सभी सिस्टर की दिनचर्या में सेवा कार्य सर्वोपरि है।नित्य गरीब असहाय के बीच में जाना उनका सहयोग करना ही आप लोगों का एकमात्र लक्ष्य हो गया है।लाकडाउन की घोषणा होते ही सबसे बढियां ढंग से लोगों को पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न वितरण का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया। दस किलो चावल दस किलो आटा.दाल चीनी नमक तेल साबून चायपत्ती सर्फ समेत उपयोगी बस्तुओं का वितरण सराहनीय है।सिस्टर अल्फोंसा ने बताया की हम सभी की सोच है की अपनी क्षमता के हिसाब से हमें इस लाकडाउन में मानव जाति की सहायता करनी है।और हम सब इस कार्य के लिए संकल्पित हैं।इस कार्य में सिस्टर साधना. सिस्टर उषा.सिस्टर प्रिती.सिस्टर सुषाना. सिस्टर पूनम.सिस्टर रोशीना.सिस्टर संहिता. सिस्टर पेट्रोलिना. सिस्टर ललित. सिस्टर सेरेना. सिस्टर अंजना. सिस्टर मेरी.सिस्टर एलेन.सिस्टर सलोनी का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। 

'