गाजीपुर: शहर के कई इलाके हुए सील
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जनपद में भले ही कोरोना पॉजिटिव के मरीजों का आंकड़ा स्थिर हो गया हो, लेकिन जिला प्रशासन इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए बेहद चौकन्ना हो गया है। वहीं जिला प्रशासन शहर के कई इलाकों को सील करने की प्रक्रिया गुरुवार की देर शाम को शुरू कर दी। शहर कोतवाल धनंजय मिश्र ने बताया कि शहर के बड़ापुरा, मछली बाजार, नखास, बरबरहना, एमएच स्कूल आदि क्षेत्रों के अधिकांश इलाकों को बैरिकेडिंग कर सील करने की कार्यवाही की गई है। उन्होंने बताया कि इससे पहले महुआबाग इलाके को सील किया गया था। बता दे कि दिलदारनगर में कोरोना पाजीटिव मरीज पाए जाने के बाद मरकजी मस्जिद एरिया को सील किया गया है। फिलहाल पांच पॉजिटिव केस के अलावा गुरुवार की देर शाम तक आई हुई अन्य सभी जांच रिपोर्ट नेगेटिव ही रही है, जो कि जिले के लिए राहत की खबर है।