गाजीपुर: सड़क पर बैरियर लगाकर हो रही चेकिग
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बारा लॉकडाउन में पुलिस तो सही काम कर रही है, लेकिन घरों से बाहर निकलने वाले कुछ लोग बिना किसी काम के ही सड़कों पर वाहन दौड़ा रहे हैं। ऐसे लोगों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने सड़कों पर बैरियर लगा दिया है। पुलिस कर्मियों को तैनात करते हुए चेकिग शुरू कर दी है। क्षेत्र में पुलिस की गश्त जारी है और अधिकांश लोग अपने घरों में ही रह रहे हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो काम के बिना ही घरों से बाहर निकलते हैं और सड़कों पर चार पहिया व दो पहिया वाहनों को दौड़ा रहे हैं। ऐसे लोगों पर शिकंजा कसने के लिए ताड़ीघाट बारा मार्ग पर कर्मनाशा पुल, बारा पुलिस चौकी, गहमर कोतवाली, भदौरा बस स्टैंड आदि जगहों पर बैरियर लगा दिए गए हैं। वहां पर पुलिस र्किमयों को भी तैनात किया गया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गहमर विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि क्षेत्र में लॉकडाउन का पालन कराया जाएगा।