गाजीपुर: लॉकडाउन के उल्लंघन में दो दुकानदारों के खिलाफ मामला पंजीकृत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मुहम्मदाबाद पुलिस ने लाकडाउन का पालन न करने वाले दुकानदारों व वहां खड़े ग्राहकों के खिलाफ मामला पंजीकृत कराया है। शाहनिन्दा चौकी प्रभारी जितेंद्र बहादुर सिंह ने राजकीय महिला चिकित्सालय के बगल में संचालित मेडिकल स्टोर संचालक मुहम्मद रेयाज तथा वहां खड़े अज्ञात छह-सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। इसके अलावा यूसुफपुर बाजार नटराज कटरा के इलेक्ट्रानिक दुकानदार मुकेश कुशवाहा तथा दुकान पर खड़े नागेंद्र कुशवाहा, तालीब हुसैन, अयाज, नवल किशोर, कन्हैया पांडेय तथा सात-आठ अज्ञात के खिलाफ धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में थाने में मामला पंजीकृत कराया है।
बहरियाबाद : लाकडाउन के दूसरे चरण के पहले दिन जगह-जगह लोग लाकडाउन का उल्लंघन करते दिखाई दिए। स्थानीय काशी गोमती संयुत ग्रामीण बैंक पर सुबह से ही लोगों की लंबी कतारें पूरे दिन लगी रही। महिलाओं की काफी भीड़ रही। मौके पर पुलिस ने लोगों से शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए लंबी लाइनें भी लगवाई। दोपहर बाद शारीरिक दूरी का पालन करते कोई ग्राहक नहीं दिखाई दे रहा था। यही हाल क्षेत्र में जगह-जगह नि:शुल्क राशन वितरण के दौरान कोटेदारों के दुकान पर भी देखने को मिला। सब्जी, राशन इत्यादि के दुकानों पर भी लोग पूरी तरह से शारीरिक दूरी नियम उल्लंघन करते दिखाई दिए।