Today Breaking News

गाजीपुर: राशन की कालाबाजारी, पांच पर एफआइआर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कोरोना वायरस के वैश्विक महामारी में भी कोटेदार राशन की कालाबाजारी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। जांच में अनियमितता पुष्ट होने पर बुधवार को पांच कोटेदार के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर उनका अनुबंध पत्र भी निलंबित कर दिया गया। अब तक ऐसे आठ कोटेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है।  शिकायत पर हुई जांच में सदर ब्लॉक के सकरा गांव के उचित दर विक्रेता राना की दुकान से 13.52 क्विंटल गेहूं व 0.13 क्विंटल चावल कम वितरित पाया गया। मरदह ब्लॉक के स्थानीय गांव की कोटेदार कलावती देवी व उनके पुत्र अनिल सिंह द्वारा अंत्योदय के एक व पात्र गृहस्थी के 54 कार्डधारकों कोई-पास मशीन में अंगूठा लगवाने के बाद राशन वितरित नहीं किया गया। 

वहीं गोविदपुर कीरत के कोटेदार अजित कुमार चतुर्वेदी के स्टॉक सत्यापन में 4.69 क्विंटल गेहूं कम व 12.54 क्विंटल चावल अधिक पाया गया। सादात के रायपुर के कोटेदार अनिल मिश्रा के दुकान में 6.30 क्विंटल गेहूं एवं 22.54 क्विंटल चावल कम मिला। देवकली की पियरी उर्फ बासूपुर के कोटेदार रामलाल की दुकान में महमूदपुर हथिनी के भी कार्डधारक सम्बद्ध है। यहां वितरण में गंभीर अनियमितता के साथ खाद्यान्न में कालाबाजारी की गई है। इसके तहत सभी के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया गया है। इससे पहले भी तीन कोटेदारोंके खिलाफ लॉकडाउन में खाद्यान्न के कालाबाजारी करने पर कार्रवाई की गई है। जिला पूíत अधिकारी कुमार निर्मलेन्दु ने सभी को चेताया है कि अगर राशन वितरण में अनियमितता करेंगे तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बुलानी पड़ी पुलिस
बिरनो : जिला पूíत विभाग की टीम ने मरदह ब्लॉक के गोबिदपुर (कीरत) गांव में मंगलवार की देर शाम कोटेदार अजित चतुर्वेदी के दुकान पर छापा मारा। छापेमारी करने पहुंची टीम से कोटेदार द्वारा दु‌र्व्यवहार भी किया गया जिसके बाद टीम ने पुलिस फोर्स बुला लिया। छापेमारी के दौरान यहां भारी अनियमितता मिली।

साढ़े बारह क्विटल चावल स्टॉक से अधिक और साढ़े चार क्विटल गेंहू स्टॉक से कम पाया गया। खाद्यान्न निरीक्षक गोविद सिंह और धीरेंद्र त्रिपाठी ने गांव में घूमकर लाभाíथयों से राशन वितरण के बारे में पूछताछ भी किया। स्टॉक में हेराफेरी और राशन वितरण में धांधली के बाद टीम ने कोटेदार की दुकान निलंबित करते हुए थाने में एफआईआर दर्ज कराया और कोटेदार के बचे हुए राशन को पास के बरेंदा गांव के कोटेदार को वितरण के लिए दिया गया।

कासिमाबाद : मरदह की कोटेदार कलावती सिंह कार्ड धारकों का अंगूठा लगाने के बाद भी खाद्यान्न नहीं दे रही थीं। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने छह अप्रैल को नोडल अधिकारी से की थी। पूíत निरीक्षक संतोष कुमार सिंह की जांच में आरोप सही मिला। इसके बाद कोटेदार के खिलाफ मरदह थाने में पूíत निरीक्षक द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई। उपजिलाधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि खाद्यान्न वितरण में अनियमितता बरतने वाले कोटेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

'