गाजीपुर: जन्मदिन पर वितरित किया सैनिटाइजर स्प्रेयर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर 17 वर्ष की हर्षिता ने अपना जन्मदिन अनोखे तरीके से मनाया। उसने लोगों को न तो केक व मिठाई खिलायी और न ही कोई पार्टी दी, बल्कि कोरोना महामारी को देखते हुए थानों, अस्पतालों, विद्यालयों व अखबार के कार्यालयों को हैंडस्प्रेयर वितरित किया ताकि लोग अपने कार्यस्थल को सैनिटाइज कर सकें। हर्षिता के इस कार्य की चहुंओर प्रशंसा हो रही है।
बड़ीबाग निवासी व पीजी कालेज के सेवानिवृत्त प्रोफेसर डा. केएन सिंह की पोती हर्षिता का गुरुवार को 17वां जन्मदिन था। हर्षिता ने लॉकडाउन के चलते अपना जन्मदिन कुछ अलग तरीके से मनाने का मन बनाया। उसने अपनी इच्छा दादा डा. केएन सिंह के सामने रखी। दादा ने कहा कि किसी को पार्टी देने से बेहतर है कि इस लॉकडाउन के दौरान कोरोना से जंग लड़ रहे पुलिसकर्मियों, चिकित्सकों व पत्रकारों को हैंडस्प्रेयर मशीन वितरित किया जाए। इससे लॉकडाउन का पालन भी होगा और हैंडस्प्रेयर कोरोना भागने के काम भी आएगा। हर्षिता के पिता मृत्युंजय सिंह ने बताया कि उन्होंने बेटी के कहने पर कुल 51 हैंडस्प्रेयर वितरित किया। साथ में एक ट्राली भूसा भी सदर तहसील के भूसा बैंक में दान किया जो गोशाला में रह रहे गोवंशों के भोजन के काम आएगा। डा. केएन सिंह ने बताया कि खुद जाकर अपनी पोती की ओर से एसपी डा. ओपी सिंह को उनके 25 थानों के लिए 25 हैंडस्प्रेयर दिया। तीन जिला जेल में भी दिया गया। इस मौके पर रजेश कुमार सिंह, बृजेंद्र प्रताप सिंह, राजू, शिवशंकर वर्मा, नवनीत तिवारी, अंकित व धर्मेंद्र पटेल आदि थे।